फ्रेचाइजी ने छोड़ा कंपनी का साथ
Advertisement
पीएनबी घोटाला : सिलीगुड़ी में रातों रात बदल गया गीतांजलि का बोर्ड
फ्रेचाइजी ने छोड़ा कंपनी का साथ पुराने ग्राहकों में भी मची खलबली हीरे के नकली होने की आशंका से दहशत दूसरे ज्वेलरी में जांच कराने जा रहे हैं सिलीगुड़ी : ब्रांड बदनाम होने के बाद सिलीगुड़ी के गीतांजलि शोरूम का नाम बदल गया है. भले ही सिलीगुड़ी स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स के शोरूम पर अब तक […]
पुराने ग्राहकों में भी मची खलबली
हीरे के नकली होने की आशंका से दहशत
दूसरे ज्वेलरी में जांच कराने जा रहे हैं
सिलीगुड़ी : ब्रांड बदनाम होने के बाद सिलीगुड़ी के गीतांजलि शोरूम का नाम बदल गया है. भले ही सिलीगुड़ी स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स के शोरूम पर अब तक (इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) ईडी का छापा नहीं पड़ा है. लेकिन ईडी के छापेमारी की आशंका से गीतांजलि शोरूम मालिकों के दिल दहल रहे हैं. सिलीगुड़ी में व्यवसाय को बचाये रखने के लिए गीतांजलि शोरूम मालिकों ने शोरूम का नाम ही बदल दिया है.
कुछ दिन पहले तक ज्वेलरी बाजार में गीतांजलि एक बड़ा ब्रांड माना जाता था. सिलीगुड़ी के कुछ ज्वेलरी व्यवसायी भी गीतांजलि व इसके अन्य ब्रांड से हाथ मिलाकर व्यवसाय कर रहे थे. गीतांजलि व इसके अन्य ब्रांड का नाम जुड़ने से व्यापार में दिन दोगुनी, रात चौगुनी तरक्की हो रही थी. व्यवसाय की बरकत को ध्यान में रखते हुए गीतांजलि व इसके अन्य ब्रांड के साथ समझौता समाप्त होने के बाद भी शहर के कई व्यवसायी इस ब्रांड का उपयोग कर रहे थे. दुकान के बाह गीतांजलि व अन्य ब्रांड का बोर्ड लगाये रखा था. हाल ही में पीएनबी घोटाला सामने के आने के बाद से गीतांजलि व इसके और दूसरे ब्रांड के शोरूमों पर ईडी लगातार छापामारी कर रही है.
दूसरी ओर कंपनी का नाम पीएनबी घोटाले से जुड़ने के बाद गीतांजलि ब्रांड के हीरे पर नकली होने का अंदेशा भी व्यक्त किया गया है. इसके बाद से ग्राहकों ने गीतांजलि व इसके अन्य ब्रांड से भी मुंह फेर लिया है. इसके अतिरिक्त गींताजलि शोरूम से हीरा खदीरने वालों ग्राहकों में खलबली मच गयी है. यहां से हीरे के गहने खरीदने वाले लोग हीरे की जांच भी करा रहे हैं. देखा जाए तो पीएनबी घोटाले के बाद गीतांजलि व इसके अन्य ब्रांड से जुड़े ज्वेलरी व्यवसायियों के व्यापार पर संकट मंडराने लगा है. अपने व्यवसाय को जिंदा रखने के लिए गीतांजलि से जुड़े व्यवसायियों ने इस ब्रांड का साथ छोड़ने का निर्णय लिया है.
बुधवार को सिलीगुड़ी के विधान मार्केट स्थित गीतांजलि ज्वेल्स प्रबंधन ने शोरूम का नाम बदलकर पेरीवाल जेम्स रख दिया है. मंगलवार की रात तक इस शोरूम का नाम गीतांजली ज्वैल्स ही था. व्यवसाय पर संकट वऔर ईडी की छापामारी के भय से प्रबंधन ने राताराती नाम बदलकर पेरीवाल जेम्स कर दिया है. इस संबंध में विधान मार्केट के गीतांजली ज्वैल्स वर्तमान नाम पेरीवाल जेम्स के मालिक नरेश पेरीवाल ने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले ही गीतांजलि के साथ उनका समझौता समाप्त हो गया था.
इसके बाद से वे अपने स्तर पर व्यवसाय कर रहे हैं. गीतांजलि व उसके अन्य ब्रांड के साथ उनके व्यवसाय को कोई लेना देना नहीं है. इसी वजह से उन्होने शोरूम का नाम बदल दिया है. गीतांजलि ब्रांड की बदनामी से उनके व्यवसाय पर कोई असर नहीं पड़ा है. उनके शोरूम पर ईडी का छापा अब तक नहीं पड़ा है. इसकी कोई संभावना भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement