21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलकार्ट रोड अचल, 500 ने दी गिरफ्तारी

जोरदार प्रदर्शन. माकपा समर्थित ट्रेड यूनियनों ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाली रैली सिलीगुड़ी : माकपा समर्थित विभिन्न ट्रेड यूनियन संगठनों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में निकाली गयी रैली से सिलीगुड़ी की सबसे प्रमुख सड़क हिलकार्ट रोड एक तरह से अचल हो गया. कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी. […]

जोरदार प्रदर्शन. माकपा समर्थित ट्रेड यूनियनों ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाली रैली

सिलीगुड़ी : माकपा समर्थित विभिन्न ट्रेड यूनियन संगठनों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में निकाली गयी रैली से सिलीगुड़ी की सबसे प्रमुख सड़क हिलकार्ट रोड एक तरह से अचल हो गया. कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी. इसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बाद में इस जाम को खत्म कराने के लिए पुलिस को काफी पापड़ बेलने पड़े. यहां बता दें कि तृणमूल कांग्रेस तथा भाजपा समर्थित ट्रेड यूनियनों को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियों के ट्रेड यूनियन संगठनो के ज्वाइंट फेडरेशन की ओर से यह रैली निकाली गयी थी.इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी.
रैली निकालकार सिलीगुड़ी के एसडीओ कार्यालय जाने तथा कानून तोड़कर विरोध प्रदर्शन की योजना पहले से ही तय थी .इसी के तहत मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे यह रैली सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क से निकली. इसकी अगुवाई सिटू नेता तथा पूर्व माकपा सांसद समन पाठक उर्फ सूरज कर रहे थे. इस रैली में नक्सली नेता अभिजीत मजुमदार तथा अन्य ट्रेड यूनियन संगठन के नेता भी शामिल हुए. इस रैली को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए थे. बाघाजतीन पार्क से लेकर एसडीओ कार्यालय तक भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.खासकर एसडीओ कार्यायल को तो पूरी तरह से किले में तब्दील कर दिया गया था. कार्यालय के चारों ओर बेरिकेट लगा दिये गए थे.पुलिस ने रैली को एसडीओ कार्यालय पहुंचने से पहले ही रोक दिया.इस दौरान आंदोलकारियों ने बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की.
इस दौरान पुलिस के साथ उनकी धक्का-धक्की भी हुयी.सभी लोग आगे जाने देने अथवा गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. उसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी. सिटू नेता समन पाठक ने 500 आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.बाद में सभी को रिहा कर दिया गया. इसबीच,श्री पाठक ने रैली के बाद केंद्र तथा राज्य सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज 12 सूत्री मांगों को लेकर यह रैली निकाली गयी और कानून तोड़ो आंदोलन का पालन किया गया. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री पाठक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही श्रमिक विरोधी नीतियों पर काम कर रही है.नए रोजगार तो पैदा नहीं हो रहे हैं,उपर से कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है.इस तरह से कर्मचारियों की छटनी नहीं करने दी जायेगी. उन्होंने कर्मचारियों की न्यूनतम तनख्वाह 18 हजार रूपये प्रति माह करने की मांग की.
चाय श्रमिकों का मुद्दा उठाया
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री पाठक ने चाय श्रमिकों की समस्याओं को भी उठाया. उन्होंने कहा कि तराई-डुवार्स सहित सभी इलाके के चाय बागानों के श्रमिकों की हालत काफी खराब है. उनकी न्यूनतम मजदूरी तक निर्धारित नहीं की गयी है. इस बात को लेकर कई बार त्रिपक्षीय बैठक हो गयी है,लेकिन अबतक न्यूनतम मजदूरी पर कोई फैसल नहीं हुआ है. राज्य सरकार इस मुद्दे को टाल रही है. दूसरी ओर केंद्र सरकार ने भी चुप्पी साध ली है. श्री पाठक ने तत्काल चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी तय करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बार-बार त्रिपक्षीय बैठक बुलाकर इसको लटकाने से काम नहीं चलेगा. इसपर तत्काल निर्णय लेना होगा.
एक नया संगठन बनाया
बागडोगरा.तृणमूल के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के अधीन एक नये संगठन का गठन कर नयी कमेटी बनायी गयी है. बागडोगरा एयरपोर्ट के टैक्सी चालको को लेकर इस संगठन का गठन किया गया है.इसको लेकर बागडोगरा के लोकनाथा नगर इलाके में एक बैठक की गयी.वहीं नये संगठन का गठन किया गया. इसकी एक कमेटी भी बनायी गयी है. जिसके अध्यक्ष असित दे बनाए गए हैं. श्री दे ने कहा कि इतने दिनों तक वहलोग उत्तरबंग मोटरकर्मी यूनियन के साथ जुड़े हुए थे.
बाद में इस संगठन का अस्तित्व खत्म होने लगा.उसके बाद ही तृणमूल श्रमिक संगठन के अधीन एक नया संगठन बनाने का निर्णय लिया गया.इसका नाम दार्जिलिंग जिला बागडोगरा एयरपोर्ट ड्राइवर्स एंड हेल्पर यूनियन रखा गया है.इस संगठन के बैनर तले ड्राइवरों तथा हेल्परों के विभिन्न समस्यों को लेकर चर्चा की जायेगी.
एसडीओ कार्यालय में सुरक्षा के भारी इंतजाम
पुलिस ने जंक्शन के निकट ही रोकी रैली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें