Advertisement
भाजपा के इशारे पर हुआ आंदोलन : गोजयुमो
विनय तमांग व अमित छेत्री ने लौटायी शांति दार्जिलिंग : अलग गोरखालैंड राज्य नहीं बनने पर गोर्खा जनमुक्ति युवा मोर्चा ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.रविवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में गोजयुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता अरुण छेत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने नहीं, बल्कि केन्द्र सरकार […]
विनय तमांग व अमित छेत्री ने लौटायी शांति
दार्जिलिंग : अलग गोरखालैंड राज्य नहीं बनने पर गोर्खा जनमुक्ति युवा मोर्चा ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.रविवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में गोजयुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता अरुण छेत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने नहीं, बल्कि केन्द्र सरकार ने अलग राज्य नहीं बनने दिया है. भाजपा ने गोर्खाओं को अलग राज्य का सपना दिखाया जिसके बदले में जनता ने दो-दो बार दार्जिलिंग से भाजपा का सांसद बनवाया.
लेकिन भाजपा ने गोरखाओं का सपना पूरा नहीं किया. अभी केन्द्र में भाजपा की बहुमत की सरकार है, फिर भी उसने गोरखालैंड के लिए कुछ नहीं किया.
श्री छेत्री ने कहा : बीते साल दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में गोरखालैंड आंदोलन भाजपा के इशारे पर ही हुआ, जिसमें हमारे 13 समर्थक शहीद हुए. कई जख्मी हुए और बहुत से समर्थक अब भी जेल में हैं.
इतना सब होने के बाद भी केन्द्र सरकार ने दार्जिलिंग की समस्या पर एक शब्द भी नहीं बोला. दार्जिलिंग के सांसद पूरे आंदोलन के दौरान एक बार भी हमारा हाल तक पूछने नहीं आये. अब पहाड़ पर विनय तमांग और अनित थापा के कारण पहाड़ पर शांति लौटी है तो भाजपा उसे फिर से नष्ट करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब हमलोग ऐसा होने नहीं देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement