कूचबिहार : गुरुवार देर रात तूफानगंज महकमा के झिनाइडांगा इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गाड़ियों में लदे 40 से 50 लाख की लकड़ियां जब्त की गयी. इस घटना में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार चारों आरोपी उत्तरप्रदेश के निवासी बताये गये हैं. शुक्रवार को आरोपियों को कूचबिहार अदालत में पेश किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने पत्रकार सम्मेलन में यह
Advertisement
सिलीगुड़ी : तूफानगंज में 50 लाख की लकड़ियां जब्त
कूचबिहार : गुरुवार देर रात तूफानगंज महकमा के झिनाइडांगा इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गाड़ियों में लदे 40 से 50 लाख की लकड़ियां जब्त की गयी. इस घटना में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार चारों आरोपी उत्तरप्रदेश के निवासी बताये गये हैं. शुक्रवार को आरोपियों को कूचबिहार अदालत में पेश […]
जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस के पास इलाके में लकड़ी तस्करों की सक्रियता बढ़ने कि खबर थी. उसके आधार पर माथाभांगा सीआई एवं कूचबिहार पुलिस ने टीम बनाकर लकड़ी तस्करों को पकड़ने की योजना बनायी. गुरुवार देर रात झिनाइडांगा इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सामान लदे कंटेनर ट्रक पर पुलिस को शक हुआ. दोनों गाड़ियों को रोककर पुलिस ने दस्तावेजों की जांच की. गाड़ियों में कच्चा रबड़ ले जाने के कागजात थे. लेकिन पुलिस को तलाशी के दौरान रबड़ के बदले सागवन की लकड़ी मिली. पुलिस ने गाड़ियों के चालकों व खलासियों को गिरफ्तार कर लिया व गाड़ियों को जब्त कर लिया.
पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने पत्रकारों को बताया कि लकड़ी तस्करों की गतिविधि पर लगातार एक सप्ताह से निगरानी रखी जा रही थी. गुरुवार रात गिरफ्तार चारों आरोपी उत्तरप्रदेश के हैं. प्राथमिक तौर पर जब्त किये गये दो ट्रक लकड़ियों की कीमत 40 से 50 लाख रुपए आंकी गयी है. उन्होने आगे बताया कि वन विभाग से लकड़ियों की सही कीमत बताने की अपील की गयी है. पुलिस को प्राथमिक तौर पर पता चला है कि ये सभी उत्तरपूर्वी भारत से दक्षिण बंगाल के व्यवसायियों को लकड़ियों की सप्लाई करते हैं. आरोपियों को अदालत रिमांड पर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement