21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्पेश मेला आज से, मंदिर सज-धज कर तैयार

दर्शनार्थियों की उमड़ेगी भीड़ सुरक्षा के तगड़े इंतजाम लगाये गये सीसीटीवी कैमरे मयनागुड़ी : मयनागुड़ी के ऐतिहासिक जल्पेश मंदिर के शिवरात्रि मेले की शुरुआत बुधवार से हो रही है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंदिर को सजाने-संवारने का काम जोर-शोर से चल रहा है. रंग-रोगन कर जल्पेश मंदिर को नया […]

दर्शनार्थियों की उमड़ेगी भीड़

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
लगाये गये सीसीटीवी कैमरे
मयनागुड़ी : मयनागुड़ी के ऐतिहासिक जल्पेश मंदिर के शिवरात्रि मेले की शुरुआत बुधवार से हो रही है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंदिर को सजाने-संवारने का काम जोर-शोर से चल रहा है. रंग-रोगन कर जल्पेश मंदिर को नया रूप दिया गया है.
हर साल इस मेले का आयोजन जलपाईगुड़ी जिला परिषद के द्वारा किया जाता है. यहां सरकारी तथा गैर सरकारी सैकड़ों स्टॉल लगाये जाते हैं. आयोजक तैयारियों को फाइनल टच देने में लगे हुए हैं. यहां विशेष शिवरात्रि पूजा की व्यस्था की जा रही है.
शिवरात्रि के मौके पर यहां दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसको देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. पूरे मंदिर परिसर इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव इस मेले का उद्घाटन करने वाले हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. सादी वर्दी में भी पुलिस के जवाने पूरे मंदिर परिसर पर नजर बनाये रखेंगे. विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. जल्पेश मंदिर ट्रस्टी बोर्ड के सचिव का कहना है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की तकलीफ न हो, इसके लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं. मंदिर के साथ ही पूरे परिसर को सजाया-संवारा गया है.
इधर, लाटागुड़ी जंगल के बीच में स्थित ऐतिहासिक महाकाल धाम मंदिर की भी साफ-सफाई की जा रही है. यहां ड्यूटी पर लगी बंधनी मुंडा, फूलमनी तेली आदि ने बताया कि शिवरात्रि के मौके पर यहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है. इसी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
दार्जिलिंग : हर-हर महादेव से गूंजा महाकाल मंदिर
देश के अन्य हिस्सों की तरह दार्जिलिंग पहाड़ भी मंगलवार को हर-हर महादेव के घोष से गूंज उठा. दार्जिलिंग के प्रसिद्ध शिव मंदिर महाकाल मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गयी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर पूजा कमेटी और स्वयंसेवकों ने तरह-तरह की व्यवस्था कर रखी थी. बाबा के भक्तों के लिए चाय, पेयजल, प्रसाद आदि का इंतजाम किया गया था. दूर से आये श्रद्धालुओं और वृद्ध लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. दार्जिलिंग की एक मिठाई दुकान की ओर से भगवान शिव को 111 किलो का लड्डू चढ़ाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें