14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : सुबीरेश भट्टाचार्य बने वीसी

नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी. जारी कर दी गयी अधिसूचना अभी श्यामा प्रसाद कॉलेज के प्रिंसिपल हैं सिलीगुड़ी : काफी दिनों तक विवाद चलने के बाद आखिरकार नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी को वाइस चांसलर मिल गया है. डॉ सुबीरेश भट्टाचार्य नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिर्टी के नये वाइस चांसलर होंगे. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. कोलकाता के विकास […]

नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी. जारी कर दी गयी अधिसूचना

अभी श्यामा प्रसाद कॉलेज के प्रिंसिपल हैं
सिलीगुड़ी : काफी दिनों तक विवाद चलने के बाद आखिरकार नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी को वाइस चांसलर मिल गया है. डॉ सुबीरेश भट्टाचार्य नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिर्टी के नये वाइस चांसलर होंगे. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. कोलकाता के विकास भवन तथा चांसलर सह राज्यपाल के सचिवालय से जारी इस अधिसूचना के अनुसार, श्यामा प्रसाद कॉलेज, कोलकाता के प्रिंसिपल तथा पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमिशन के चेयरमैन सुबीरेश भट्टाचार्य नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के नये वाइस चांलसर होंगे.
यहां उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी से ही नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर का पद खाली है. तत्कालीन वाइस चांसलर डॉ सोमनाथ घोष 10 फरवरी को रिटायर हो गये. उसके बाद से लेकर अब तक बगैर वाइस चांसलर के ही नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी का काम-काज चल रहा था. हालांकि डॉ घोष के रिटायर होने से पहले ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. अखबार में विज्ञापन भी दिया गया. कुल 90 उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन दिया था. लेकिन सबसे बड़ी समस्या इन 90 उम्मीदवारों में से तीन नाम के चयन को लेकर हो रही थी. वाइस चांसलर के चयन के लिए तीन सदस्यों की एक सर्च कमेटी भी गठित कर दी गई थी.
शीघ्र ही संभालेंगे पदभार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्च कमेटी द्वारा समय पर पैनल नहीं किये जाने की वजह से ही वाइस चांसलर की नियुक्ति में देरी हुई. बहरहाल डॉ भट्टाचार्य नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बन गये हैं. शीघ्र ही उनके कार्यभार संभालने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार, उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने के दिन से चार वर्षों के लिए की गई है. यदि इससे पहले वह 65 साल के हो जाते हैं, तो वह रिटायर हो जायेंगे. डॉ सुबीरेश भट्टाचार्य की नियुक्ति के साथ ही वाइस चांसलर को लेकर जारी विवाद भी खत्म हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें