छात्र-युवाओं को एक होने का किया आह्वान
Advertisement
बंगाल के विकास में बन रही सांप्रदायिक शक्ति रोड़ा : गौतम
छात्र-युवाओं को एक होने का किया आह्वान कार्यशाला को सफल बनाने के लिए निकाली रैली सिलीगुड़ी : ममता सरकार के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के अध्यक्ष गौतम देव ने बंगाल के विकास में सांप्रदायिक शक्तियों को सबसे बड़ा रोड़ा ठहराया है. उनका कहना है कि किसी भी राष्ट्र व राज्य का […]
कार्यशाला को सफल बनाने के लिए निकाली रैली
सिलीगुड़ी : ममता सरकार के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के अध्यक्ष गौतम देव ने बंगाल के विकास में सांप्रदायिक शक्तियों को सबसे बड़ा रोड़ा ठहराया है. उनका कहना है कि किसी भी राष्ट्र व राज्य का विकास छात्र व युवा शक्ति पर निर्भर करता है. जबकि राज्य भर में सांप्रदायिक ताकतें छात्र व युवा वर्ग को पथ भ्रष्ट करने का प्रयास कर रही है.
श्री देव ने इन सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध छात्र-युवाओं को एकजुट होने का आह्वान किया है. यह आह्वान उन्होंने शुक्रवार को छात्र-युवा तृकां समर्थकों द्वारा आयोजित रैली के माध्यम से दिया. श्री देव के अगुवायी में आज दार्जिलिंग जिला युवा व छात्र तृकां के बैनर तले शहर में विशाल रैली निकाली गयी. रैली कॉलेज पाड़ा के चिल्ड्रेन पार्क से शुरु हुई जो हॉस्पिटल मोड़, हाशमी चौक, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़, हिलकार्ट रोड के अलावा शहर के प्रमुख सड़कों से गुजरी.
दार्जिलिंग जिला युवा तृकां के अध्यक्ष विकास सरकार ने बताया कि तृकां सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच फरवरी को सिलीगुड़ी दौरे पर आ रही हैं. इस दिन वह बतौर वक्ता सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में आयोजित युवा कार्यशाला को शिरकत करेंगी. ममता के इसी युवा कार्यशाला को सफल बनाने के लिए आज तृकां ने शहर में रैली निकाली है. तृकां के इस विशाल रैली में भारी तादाद में नेता, युवा कार्यकर्ता व विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement