पंचायत सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही
Advertisement
बीएसएफ का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रोका
पंचायत सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही ग्रामीणों में दुर्घटना की बनी रहती है आशंका हालत हुई जर्जर, लोगों में आक्रोश बालूरघाट : तपन माइलडांगा इलाके में बीएसएफ के निर्माण कार्य में इस्तेमाल में आनेवाली सामग्री लदे वाहनों को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों ने तीन अलग सड़कें होने के बावजूद इसी सड़क से अधिक […]
ग्रामीणों में दुर्घटना की बनी रहती है आशंका
हालत हुई जर्जर, लोगों में आक्रोश
बालूरघाट : तपन माइलडांगा इलाके में बीएसएफ के निर्माण कार्य में इस्तेमाल में आनेवाली सामग्री लदे वाहनों को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों ने तीन अलग सड़कें होने के बावजूद इसी सड़क से अधिक से अधिक वाहन के चलाने को लेकर रोष जताया. इस घटना को लेकर बीएसएफ व ग्रामीणों में विरोध शुरू हुआ. दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालंचा ग्राम पंचायत के बालापुर से सीमावर्ती संध्यापुकुर तक एक पक्की सड़क है. ग्राम पंचायत के अंतर्गत ढाई किमी की यह पक्की सड़क बार्डर रोड के साथ जाकर मिली है.
सीमा क्षेत्र के संध्या पुकुर, मालंचा व डाकहारा इलाके में बीएसएफ का निर्माण कार्य चल रहा है. दो वर्ष पहले शुरू होने वाला यह काम आगामी दो वर्षों तक चलेगा. बीएसएफ के इस कार्य के लिए बालापुर से संध्यापुकुर तक पंचायत सड़क पर से दिन-रात ट्रैक्टर व हाइड्रोलिक गाड़ियां चल रही हैं. निर्माण सामग्री ले जानेवाले भारी वाहन के चलने से गांव का एकमात्र वाहन भीषण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके बाद ही गुरुवार सुबह को माइलडांगा इलाके में स्थनीय व पास के संध्यापुकुर एवं डाइंग इलाके के सैकड़ों लोग जमा हुए. इनलोगों ने बीएसएफ के निर्माण कार्य के लिए चलने वाली आठ ट्रैक्टरों को रोक दिया.
सूचना मिलने पर 183 नंबर बटालियन की बीएसएफ वाहिनी वहां पहुंची. दोनों पक्षों के बीच यह विवाद सुबह नौ बजे से 11 बजे तक चला. अंत में इन ट्रैक्टरों को छोड़ दिया गया लेकिन ग्रामीणों ने बीएसएफ के वाहनों को नहीं छोड़ा. इसे लेकर बाद में बैठक कर निर्णय लेने के आश्वासन के बाद फिलहाल समस्या का समाधान हुआ. ग्रामीण राहुल मंडल, लबानू बर्मन ने बताया कि जिन तीन जगहों पर निर्माण कार्य किये जा रहे हैं वहां पहुंचने के लिए तीन अलग-अलग सड़कें हैं. लेकिन केवल बालापुर से संध्यापुकुर तक सड़क का ही बीएसएफ इस्तेमाल कर रही है.
एक जगह से काफी संख्या में वाहनों के चलने से सड़क को काफी नुकसान पहुंच रहा है.सड़क पर पत्थर व अलकरता उचट रहा है. ऐसे में जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. इसके अलावा काफी संख्या में गाड़ियों के चलने से ग्रामीणों में दुर्घटना की आशंका कर रहे हैं. इनकी मांग है कि भारी वाहनों के आने-जाने के लिए केवल एक ही सड़क का इस्तेमाल नहीं कर तीनों सड़कों का समान रूप से इस्तेमाल किया जाये. इसके विरोध में गुरुवार को गाड़ी रोकी गई. लेकिन बीएसएफ ने इन्हें धमकी दी है. हालांकि ठेकेदार की ओर से सभी को लेकर बैठक करने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने इस सड़क से वाहनों को चलने नहीं देने की चेतावनी दी है. इधर, बीएसएफ प्रबंधन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement