19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मील को लेकर प्रशासन के विशेष निर्देश

रायगंज . स्कूलों में बच्चों को दिये जानेवाले मिड-डे मील की पौष्टिकता व शुद्धता की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक को लेनी होगी. भोजन के सुरक्षित होने को लेकर प्रधानाध्यापक को लिखित घोषणा पत्र जमा करना पड़ेगा. राज्य शिक्षा विभाग के मिड-डे मिल योजना के निदेशक द्वारा जारी निर्देशनामा के अनुसार, चालू नवंबर महीने से ही यह नियम […]

रायगंज . स्कूलों में बच्चों को दिये जानेवाले मिड-डे मील की पौष्टिकता व शुद्धता की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक को लेनी होगी. भोजन के सुरक्षित होने को लेकर प्रधानाध्यापक को लिखित घोषणा पत्र जमा करना पड़ेगा. राज्य शिक्षा विभाग के मिड-डे मिल योजना के निदेशक द्वारा जारी निर्देशनामा के अनुसार, चालू नवंबर महीने से ही यह नियम चालू हो जायेगा.

प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर प्रधान शिक्षक को घोषणा पत्र प्रखंड व जिला कार्यालय में जमा करना होगा, जिसमें मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता व मानक निर्देश के अनुकूल होने की बात का जिक्र करना होगा. इसमें बताना होगा की बच्चों को परोसे गये भोजन उनके पौष्टिकता के लिए सही व स्वास्थ्य के लिए उत्तम है. इसके बाद यदि कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो इसके लिए सीधा जिम्मेदार उस स्कूल का प्रधानाध्यपक होगा.उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, मिड-डे मील में इस्तेमाल की जानेवाली खाद्य सामग्री, शाक- सब्जी, रसोई की सफाई सुनिश्चित करनी होगी.

निर्देश के मुताबिक बच्चों के भोजन करने के पहले स्कूल के प्रधानाध्यक व अन्य शिक्षक या अभिभावक चखकर जांच करेंगे. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर राज्य सरकार किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी. औचक निरीक्षण करके घोषणा पत्र की सच्चाई की जांच भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें