कोलकाता. मेट्रो रेलवे, कोलकाता के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने कहा है कि यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो कोलकाता मेट्रो की छह विस्तार परियोजनाएं 2019 के आखिर तक पूरी हो जायेंगी. इन छह परियोजनाओं में अतिरिक्त 99.3 किलोमीटर का यात्रापथ है जिसके लिए 21811.52 करोड़ रुपये राशि मंजूर की गयी है. इनमें कवि सुभाष-हेमंत मुखर्जी (5.3 किमी) और हेमंत मुखर्जी- सॉल्टलेक सेक्टर फाइव (10 किमी) को क्रमश: 2019 के जून महीने तक और 2019 के दिसंबर महीने तक पूरा कर लिया जायेगा.
सीआइआइ द्वारा आयोजित सम्मेलन, भारतीय रेलवे के साथ व्यापार, में श्री विजयवर्गीय ने यह कहा. उन्होंने बताया कि नोआपाड़ा-बरानगर-दक्षिणेश्वर (3.93 किमी) को 2019 के जून तक पूरा करने की बात है. जोका-माझेरहाट (9 किमी) 2019 के दिसंबर में पूरी होगी. नोआपाड़ा-जेसोर रोड (5.3 किमी) 2019 तक पूरी होगी. ईस्ट-वेस्ट का 16.55 किलोमीटर के रास्ते को श्री विजयवर्गीय ने सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सेक्टर फाइव से फूलबागान तक का रास्ता अगले वर्ष जून तक पूरा हो जायेगा.
श्री विजयवर्गीय ने अतिक्रमण हटाने में राज्य सरकार की तारीफ की. हालांकि अभी भी कुछ बाधाओं के मौजूद रहने की बात कही. उन्होंने बताया कि नोआपाड़ा-बरानगर-दक्षिणेश्वर के तहत कामारहाटी नगरपालिका इलाके में 50 झोपड़ियों को हाल में हटाया गया. बाकियों को एक महीने के भीतर हटाये जाने की संभावना है.
रेलवे के साथ व्यापार में पारदर्शिता बढ़ी
मौके पर भेल के निदेशक अमिताभ माथुर ने कहा कि रेलवे के साथ व्यापार में पारदर्शिता बढ़ी है. कार्य पहले से आसान हुए हैं. सीअाइआइ पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन तथा टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड के वाइस चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने कहा कि भारतीय रेलवे बेहतरीन संस्थान है जो दक्षता, सुरक्षा पर भरपूर ध्यान देती है.