मिरिक.जीटीए प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन बनाये जाने के बाद पहली बार मिरिक दौरे पर आए अनित थापा का भव्य स्वागत हुआ. उन्होंने इस मौके पर विमल गुरुंग के वापस आने की बात को गलत और अफवाह बताया. साथ ही उन्होंने विमल द्वारा जारी ऑडियो को भी काफी पुराना होने का दावा किया. श्री थापा ने कहा कि ऑडियो टेप की राजनीति अब पहाड़ पर नहीं चलेगी. विमल अब दोबारा पहाड़ पर नहीं आ पायेंगे. इतना ही नहीं विमल गुरुंग के ही पहाड़ का एकमात्र नेता होने के भाजपा नेताओं के बयान की भी जमकर आलोचना की.
उन्होंने कहा कि विमल गुरूंग को भाजपा ने नेता घोषित किया है, केंद्र सरकार ने नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि जीटीए के माध्यम से ही पहाड़ की जनता के बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. पहाड़ के विकास के लिए जीटीए जरूरी है़ इसका मतलब यह नहीं कि वह अलग गोरखालैंड राज्य की मांग से पीछे हट गए हैं.
गोरखालैंड के लिए राज्य सरकार को राजी होने की जरूरत है. और जबतक राज्य सरकार इसके लिए राजी नहीं हो जाती तबतक सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ब भावनात्मक रुप मे नहीं बल्कि व्यवहारिक रुप से कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने भाजपा पर दार्जिलिंग पहाड़ के लाखों गोर्खाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहाड़ जो स्थिति पैदा हुयी उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है.भाजपा ने जनता से किये एक भी वादे पूरे नहीं किए.
भाजपा और विमल गुरुंग के भावनात्मक राजनीति को अब पहाड़ पर वह नहीं चलने देंगे. इससे पहले श्री थापा का गाड़ीधुरा , दुधिया ,सौरेनी के साथ ही मिरिक में भब्य रुप से स्वागत किया गया. जीटीए बोर्ड के सदस्य तथा नगरपालिका चेयरमैन एलबी राई ने भी उनका स्वागत किया. वह जीटीए ब्रांच सचिवालय भी गये.