सिलीगुड़ी: आवारा कुत्तों के रहस्यमय ढंग से लापता होने पर पीपुल फॉर एनिमल ने सवाल उठाया है. संगठन का कहना है कि नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी, एनजेपी समेत विभिन्न इलाकों से कई आवारा कुत्तें लापता हैं.
इसकी शिकायत उसने दार्जिलिंग जिले के चुनाव आयुक्त व जिला अधिकारी पुनित यादव एवं दार्जिलिंग जिले के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी से की है. संगठन के सचिव सुजय दत्त का आरोप है कि बीती रात नक्सलबाड़ी थाना के सामने से ही कई कुत्तोंको उठा लिया गया. इलाके में कुछ कुत्तोंकी खाल मिली हैं, जिससे संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि कुत्तोंके मांस को खाने के लिए मार डाला गया है.
उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में होने जा रहे मतदान के मद्देनजर अर्धसैनिक बल के नागालैंड रेजिमेंट के जवानों को इस क्षेत्र में तैनात किया गया है. उन्होंने कहा है कि नागालैंड में कुत्तोंके मांस को बड़े चाव से खाया जाता है. संभवत: उनके लिए आवारा कुत्तोंको मार डाला गया हो. विगत चुनाव के दौरान भी कई कुत्ते गायब हो गये थे. श्री दत्ता ने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस व प्रशासन के साथ ही पीपुल फॉर एनिमल्स की नयी दिल्ली इकाई की चेयरपर्सन मेनका गांधी से की गयी है.