21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायगंज थाने व रायगंज महिला थाने में बड़ा फेरबदल, उत्तर दिनाजपुर के 16 पुलिस अफसरों का हुआ तबादला

रायगंज. उत्तर दिनाजपुर जिले की कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने कई महत्वपूर्ण तबादले किये हैं. बीते बुधवार को जारी आदेश के तहत 16 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. रायगंज थाना के टाउन बाबू प्रणव सरकार को इस्लामपुर थाना, रायगंज थाना के एसआइ प्रभासचंद्र महालदार को चाकुलिया थाना, एएसआइ भुवनेश्वर […]

रायगंज. उत्तर दिनाजपुर जिले की कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने कई महत्वपूर्ण तबादले किये हैं. बीते बुधवार को जारी आदेश के तहत 16 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

रायगंज थाना के टाउन बाबू प्रणव सरकार को इस्लामपुर थाना, रायगंज थाना के एसआइ प्रभासचंद्र महालदार को चाकुलिया थाना, एएसआइ भुवनेश्वर रजक को दालखोला थाना, अब्दुस समाद को हेमताबाद थाना, एएसआइ चोइसान तामांग को चोपड़ा थाना स्थानांतरित किया गया है.जिला पुलिस सूत्र के अनुसार रायगंज महिला थाना की प्रभारी तापती दे को पुलिस लाइन में ज्वाइन करने को कहा गया है.

वहीं रायगंज थाना की एसआइ शाश्वती कर्मकार को रायगंज महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है. एसआइ मोना सोरेन को पुलिस लाइन से रायगंज थाना, एसआइ राजकुमार राय को इस्लामपुर थाने से रायगंज थाना, एसआइ जयदेव बर्मन को हेमताबाद थाने से रायगंज थाना, एसआइ संजीत घोष को दालखोला थाने से रायगंज थाना भेजा गया है. एएसआइ अब्दुल खलीक को चाकुलिया थाने से रायगंज थाना, विप्लव चन्द्र दे को कानकी आउटपोस्ट से रायगंज थाना, एएसआइ सचिन राय को मोहनबाटी टीओपी से चाकुलिया थाना, एएसआइ उदेन जिम्बा को चोपड़ा थाने से रायगंज थाना, एएसआइ अरबीना मोक्तान को रायगंज महिला थाने से रायगंज थाना में स्थानांतरित किया गया है.

इन अधिकारियों को बुधवार को ही अपनी नयी पोस्टिंग में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है.उल्लेखनीय है कि सभी 16 तबादले रायगंज थाना और रायगंज महिला थाने से जुड़े हुए हैं. 16 में से आठ पुलिस अधिकारियों को रायगंज के दोनों थानों से हटाया गया है. इन दोनों थानों में नयी तैनाती के लिए आठ जगहों से पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया. स्थानांतरण के इन आदेशों से यह स्पष्ट है कि जिला एसपी आदिवासी महिला दुष्कर्म कांड के सिलसिले में कुछ चुनिंदा अधिकारियों की भूमिका से संतुष्ट नहीं थे. वहीं एसपी श्याम सिंह ने बताया कि स्थानांतरण का हालिया आदेश सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है. इसको लेकर किसी तरह की अटकलबाजी ठीक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें