सिलीगुड़ी : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा की जा रही जांच-पड़ताल का वीडियो कैसेट बनाने को कहा गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश के मद्देनजर पुलिस हर जांच-पड़ताल का वीडियो कैसेट बना रही है. श्हार में भी कई जगहों पर पुलिस नाका लगा कर जांच-पड़ताल कर रही है. इन सभी जगहों के वीडियो कैसेट तैयार की जा रही है. जांच-पड़ताल से पुलिस को बहुत कामयाबी भी मिल रही है. नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई तस्करी के सामान पकड़े हैं और अपराधियों को भी दबोचा है.
इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने कहा कि शहर में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. हर गली-चौराहे पर पुलिस की निगरानी है. उन्होंने कहा कि जांच-पड़ताल के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनायी गयी है. श्री जगमोहन ने कहा कि जहां तक वीडियो कैसेट बनाने की बात है, तो वह इलेक्शन कमिशन की ओर से बनाया जा रहा है. पुलिस वीडियो कैसेट नहीं बना रही है. उन्होंने कहा कि शहर के कौन-कौन से बूथ संवेदनशिल हैं, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पायी है.