19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खीरा दो रुपये प्रति किलो किसानों ने सड़क पर फेंका

विरोध. रेगुलेटेड मार्केट के महाजनों पर शोषण का आरोप जलपाईगुड़ी : खीरे का उचित मूल्य नहीं मिलने के विरोध में किसानों ने सड़क पर अपनी उपज फेंक कर विरोध जताया. रविवार को किसान धूपगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में खीरा बेचने पहुंचे थे, लेकिन उचित दाम नहीं मिलने से क्षुब्ध हो उठे. पहले उन्होंने मार्केट मोड़ पर […]

विरोध. रेगुलेटेड मार्केट के महाजनों पर शोषण का आरोप
जलपाईगुड़ी : खीरे का उचित मूल्य नहीं मिलने के विरोध में किसानों ने सड़क पर अपनी उपज फेंक कर विरोध जताया. रविवार को किसान धूपगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में खीरा बेचने पहुंचे थे, लेकिन उचित दाम नहीं मिलने से क्षुब्ध हो उठे. पहले उन्होंने मार्केट मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया. बाद में किसान वहां से शहर के मुख्य चौराहे पर आ गये और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया.
बताया गया कि रविवार को रेगुलेटेड मार्केट में खीरे का दाम 2 से 3 रुपये किलो मिल रहा था. किसानों का कहना था कि इस भाव में तो उत्पादन का खर्च भी निकलना संभव नहीं है. किसानों ने कहा कि दाम नहीं मिलने पर वह एक किलो माल भी नहीं बेचेंगे. इसके बाद उन्होंने उचित मूल्य की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. किसानों ने महाजनों पर शोषण करने का आरोप लगाया. एक किसान बबलू सिंह ने बताया कि खीरे की खेती में प्रति बीघा 35 हजार रुपये का खर्च आता है.
ऐसे में 20 रुपये प्रति किलोग्राम की दर मिलने पर ही किसानों को लाभ होगा. लेकिन शनिवार को केवल 9 रुपये किलो की दर से खीरा बिका. किसानों ने मजबूरी में इस दर पर भी बिक्री की. लेकिन रविवार को खीरा का दाम गिरकर 2 रुपये किलो तक पहुंच गया. इसके बाद किसानों का सब्र टूट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें