दार्जिलिंग. चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करने की मांग को लेकर संयुक्त फोरम द्वारा आहूत बंद के दौरान दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र का माहौल एक बार फिर से गरम हो गया. सिलीगुड़ी के समतल क्षेत्र सहित पर्वतीय क्षेत्र में भी संयुक्त फोरम ने बंद का आह्वान किया है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में गोजमुमो ने इस बंद का समर्थन किया है. जबकि पहले से ही गोजमुमो द्वारा सरकारी कार्यालयों में बंद जारी है. इसी परिप्रेक्ष्य में दार्जिलिंग के चौक बाजार का माहौल मंगलवार को अचानक गरमा गया. गोजमुमो समर्थक जहां बंद का समर्थन कर रहे थे, वहीं तृणमूल कांग्रेस समर्थक बंद का विरोध कर रहे थे. चौक बाजार में दोनों पार्टियों के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गये.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तथा रैफ को बुलानी पड़ी. भिड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी. घटनास्थल पर अभी भी तनाव है. वहां भारी संख्या में पुलिस तथा रैफ के जवानों की तैनाती की गई है. बंद के दौरान आज पूरे पर्वतीय क्षेत्र में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. कर्सियांग में गोजमुमो समर्थकों द्वारा पर्यटकों के साथ मारपीट किये जाने की खबर है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से कुछ पर्यटक दार्जिलिंग घुमने आये थे. जब वह लोग सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग जा रहे थे, तो कर्सियांग के निकट पिकेटिंग कर रहे गोजमुमो समर्थकों ने उनकी गाड़ी रोकी और पर्यटकों के साथ मारपीट करने लगे. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच पर्यटकों को दार्जिलिंग पहुंचाया.