अस्पताल परिसर में पुलिस कैंप बनाने का दिया प्रस्ताव
हावड़ा. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घटना के बाद राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. घटना से आक्रोशित सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में हावड़ा जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ नारायण देवनाथ और सिटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल के प्रवेश और निकास द्वार, आपातकालीन द्वार और मुर्दाघर के सामने सुरक्षा का जायजा लिया.
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में कुल 25 सुरक्षाकर्मी हैं, जो तीन शिफ्टों में काम करते हैं. हालांकि उन्होंने माना कि अस्पताल के क्षेत्रफल के हिसाब से सुरक्षाकर्मियों की संख्या बहुत कम है. इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अस्पताल के अंदर एक पुलिस कैंप बनाने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल 42 सीसीटीवी कैमरे अस्पताल में लगे हैं, लेकिन इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी और रात में पुलिस की गश्ती भी बढ़ाने की बात कही गयी है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि रात को काफी संख्या में मरीज के परिजन अस्पताल में रहते हैं. डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का भी आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना ही होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है