12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lakshmi Bhandar : लक्ष्मी भंडार योजना का बढ़ा पैसा कल से आएगा आपके खाते में

Lakshmir Bhandar : नये साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि लक्ष्मी भंडार की राशि एक अप्रैल से बढ़ जायेगी. उस योजना में सामान्य समुदाय में नामांकित महिलाओं को 500 रुपये की जगह 1000 रुपये मिलेंगे.

Lakshmir Bhandar : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा किया था कि अप्रैल महीनें से महिलाओं की लक्ष्मी भंडार योजना (Lakshmi Bhandar Scheme) के तहत बड़ी राशि उनके आकउंट में आना शुरु हो जाएगी लेकिन सोमवार, 1 अप्रैल वित्तीय वर्ष का पहला दिन है, इसलिए देश के सभी बैंक बंद हैं. सोमवार को बैंक बंद हैं लेकिन राज्य सरकार के सभी कार्यालय खुले हैं. इसलिए मंगलवार को बैंक खुलते ही सभी लाभुकों के खाते में लक्ष्मी भंडार का पैसा पहुंचाया जा सके, इस संबंध में सभी कार्य पूरे किये जा रहे हैं, नवान्न सूत्रों के अनुसार नये साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि लक्ष्मी भंडार के तहत दी जा रही राशि एक अप्रैल से बढ़ा दी जाये और यह राशि कल से सभी के खातों में पहुंच जाएगी.

2 करोड़ 11 लाख महिलाओं काे लक्ष्मी भंडार योजना का मिल रहा है लाभ

सामान्य महिलाओं को 1,000 रुपये और अनुसूचित जाति को 1,200 रुपये दिये जाएंगे. गौरतलब है कि विधानसभा में बजट में यह प्रस्ताव पेश किया गया था. सरकार के अनुसार, 2 करोड़ 11 लाख महिलाओं काे लाभ मिल रहा है. मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा था कि, यह मां,माटी, की सरकार हमारी मां व बहनों के हाथों को मजबूत करके खुश है.

WB News : जलपाईगुड़ी में आए तूफान में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 5, देर रात ममता बनर्जी ने पीड़ितों से की मुलाकात

लक्ष्मी भंडार योजना 2021 के फरवरी में हुई थी शुरु

दरअसल, लक्ष्मी भंडार योजना 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत राज्य की 25 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से वित्तीय सहायता मिलती है. राज्य में रहने वाले परिवार की कोई भी महिला सदस्य इसका लाभ उठा सकती है. इस बार, राज्य सरकार ने 2024 में परियोजना के लिए वित्तीय आवंटन बढ़ा दिया.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी कृष्णानगर से शुरु करेंगी लोकसभा चुनाव प्रचार,अगले सप्ताह रहेंगी उत्तर बंगाल के दौरे पर

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel