चुनाव समाचार

  1. home Hindi News
  2. election

अन्य खबरें

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव

नाॅर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में इस महीने विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने तीनों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान 18 जनवरी को किया था. तीनों ही राज्यों में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 31 सीटों की जरूरत होगी. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है. तीनों ही राज्यों में मतगणना दो मार्च को होना है. चुनाव आयोग ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. तीनों ही राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है और उनकी भूमिका को ध्यान में रखते हुए पोलिंग की व्यवस्था की गयी है. तीनों ही राज्यों में चुनाव के दौरान हिंसा की खबरें सामने नहीं आती हैं, यह एक अच्छी खबर है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा के वक्त कहा था कि परीक्षा की तिथियों का ध्यान रखते हुए चुनाव की तारीखों का ऐ लान किया गया है.
त्रिपुरा विधानसभा में 16 फरवरी को मतदान
त्रिपुरा में अभी भाजपा की सरकार है. 2018 में त्रिपुरा में 59 सीटों पर चुनाव हुए थे. इस चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी रही थी. भाजपा को चुनाव में 35 सीटें मिलीं थीं. भाजपा की यह जीत बहुत बड़ी थी क्योंकि प्रदेश में भाजपा को पहली बार बहुमत मिला था. बिप्लब देव को भाजपा ने प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था. वर्तमान में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा हैं. उन्होंने 2022 में मुख्यमंत्री का पद दिया गया था. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 2 मार्च को होगी. यहां कुल 60 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 31 सीटों पर किसी भी पार्टी को जीत हासिल करनी होगी.
मेघालय विधानसभा में 27 फरवरी को मतदान
मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होना है. यहां भी कुल 60 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 31 है. मतगणना दो मार्च को निर्धारित है. 22 मार्च तक सरकार का कार्यकाल है. मेघालय में भी 2018 में 59 सीटों पर चुनाव हुए थे. यहां सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस उभरी थी उसे 21 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. भाजपा को सिर्फ दो सीट मिली थी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) को 19 सीटें मिली थीं. इसने पीडीएफ और एचएसपीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनायी थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री Conrad Sangma हैं जो पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के पुत्र हैं.
नगालैंड विधानसभा में 27 फरवरी को मतदान
नगालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है. यहां भी भाजपा सहयोगी पार्टी के रूप में सरकार में शामिल है. नगालैंड में विधानसभा की 60 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 31 है. मतदान 27 फरवरी को होना है और 2 मार्च को मतगणना होगी. यहां की सरकार का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है. नागालैंड में अभी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी (BJP) की सरकार है. 2018 विधानसभा चुनाव से पहले नागालैंड में सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट दो टुकड़ों में बंट गई थी और बागियों ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) बनाई थी. दोनों ने ही साथ मिलकर चुनाव लड़ा था इस बार भी दोनों ने साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.