12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

झामुमो के टिकट पर जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले समीर मोहंती ने जमशेदपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी है.

रांची, आनंद मोहन : जमशेदपुर से झामुमो के प्रत्याशी और बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने जमशेदपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे पर गंभीर आरोप लगाये हैं. श्री मोहंती ने कहा है कि उन्होंने पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के तमाम बूथों के मैनेजमेंट की जवाबदेही आनंद बिहारी दुबे को दी थी. उनको प्रति बूथ छह हजार रुपये खर्च करने थे.

राष्ट्रीय पार्टी के जिलाध्यक्ष की हरकत संगठन को कलंकित करने वाली

इस हिसाब से एक विधानसभा सीट के लिए कुल 25 लाख रुपये दिये थे. पर उन्होंने प्रति बूथ छह हजार में से दो हजार रुपये निकाल लिये और केवल चार हजार रुपये ही बांटे. एक राष्ट्रीय पार्टी के जिलाध्यक्ष की ऐसी ओछी हरकत पूरे संगठन को कलंकित करने वाली है.

एक विधानसभा क्षेत्र में खर्च किए 25 लाख रुपए

इस पत्र के अनुसार, आनंद बिहारी दुबे के माध्यम से एक विधानसभा में ही प्रत्याशी ने 25 लाख खर्च किये. श्री मोहंती ने कहा है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री दुबे का काम था कि वह गठबंधन धर्म का पालन करें, लेकिन उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं की सरासर अनदेखी की. इसके बाद असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के लिए मुझे अतिरिक्त राशि का इंतजाम करना पड़ा. श्री मोहंती ने कहा कि अधिकतर बूथों पर न खर्च दिये गये और न बूथ कमेटी बैठी. बूथ एजेंट भी नहीं थे.

कांग्रेस नेता ने ओछी हरकत की : समीर मोहंती

समीर मोहंती ने कहा है कि चुनाव हारना या जीतना अलग बात है, लेकिन कांग्रेस नेता ने ओछी हरकत की है. उन्होंने कहा है कि पूर्वी जमशेदपुर में 1.04 लाख से ज्यादा वोटों से हमें मात खानी पड़ी. लोकसभा प्रत्याशी श्री मोहंती ने पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झामुमो नेता विनोद पांडेय को भी भेजी है.

पहली बार किसी प्रत्याशी ने बूथ खर्च का रोना रोया

राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का चुनावी खर्च दिनों-दिन बढ़ रहा है. प्रत्याशियों को बूथ मैनेजमेंट में बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती है. हालांकि यह खर्च सार्वजनिक नहीं होता. समीर मोहंती ने पहली बार बूथ खर्च का रोना रोया है. उन्होंने बताया है कि एक बूथ पर छह हजार रुपये खर्च करने पड़े हैं.

यह रकम बड़ी हो सकती है

जमशेदपुर लोकसभा में छह विधानसभा सीटें हैं. ये सीटें हैं जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका और जुगसलाई. अन्य पांच विधानसभा सीटों को जोड़ कर देखा जाये, तो प्रत्याशी का चुनावी खर्च प्रति बूथ की दर से भारी भरकम हो जायेगी. प्रत्याशी श्री मोहंती ने पूर्वी जमशेदपुर के 295 बूथ पर ही 6,000 रुपए की दर से खर्च किये.

झामुमो प्रत्याशी की जुबानी उनका चुनावी खर्च

  • प्रति बूथ : 6000 रुपए
  • पूर्वी जमशेदपुर में : 295 बूथ
  • बूथ पर कुल खर्च : 17,70,000
  • कांग्रेस नेता को दी गयी राशि : 25 लाख
  • जमशेदपुर लोकसभा में कुल विधानसभा क्षेत्र : 6
  • जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में कुल बूथ : 1887

हां, हमने हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. मैंने कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से भी बात की है. कांग्रेस नेता ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया.

समीर मोहंती, विधायक, बहरागोड़ा

खुद पर लगे आरोपों से हतप्रभ हूं. कोई प्रत्याशी ऐसा आरोप कैसे लगा सकता है? मुझ पर लगाये सभी आरोप निराधार हैं. जरूरत पड़ने पर अपनी बात उचित प्लेटफार्म पर रखूंगा.

आनंद बिहारी दुबे, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)

इसे भी पढ़ें

Jamshedpur Lok Sabha Election Result 2024: जमशेदपुर से बीजेपी के विद्युत वरण महतो ने लगाई जीत की हैट्रिक, झामुमो को दी मात

Jharkhand Lok Sabha Result: जमशेदपुर पश्चिमी के कई बूथों पर भाजपा को सिंगल डिजिट में और काशीडीह में 10 हजार की बढ़त

jamshedpur loksabha history जमशेदपुर लोकसभा सीट पर टाटा समूह के चेयरमैन रुसी मोदी भी लड़ चुके है चुनाव, कारपोरेट हस्तियों को देखना पड़ा है हार का मुंह

जमशेदपुर में ढाई साल की बच्ची की जिद के आगे झुकना पड़ा मतदान कर्मियों को, ऐसे हुई उसकी डिमांड पूरी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel