-केंद्रीय पुस्तकालय को हाइटेक बनाने की पहल, तीन वर्ष बाद हुई लाइब्रेरी कमेटी की बैठक मुजफ्फरपुर.बीआरएबीयू में करीब तीन वर्ष बाद कुलपति प्रो.डीसी राय की अध्यक्षता में लाइब्रेरी कमेटी की बैठक की गयी. इस दौरान सेंट्रल लाइब्रेरी को हाइटेक करने से लेकर उसमें छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने काे लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. कुलपति ने कहा कि विवि के केंद्रीय पुस्तकालय को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. शौचालय, पेयजल, बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा. इसके स्टडी सेंटर में 20 कंप्यूटर इंस्टाल किये जाएंगे. स्नातक और पीजी में नया पाठ्यक्रम लागू हुआ है. ऐसे में नये पैटर्न के अनुसार सीबीसीएस को केंद्र में रखते हुए 70 लाख की लागत से पुस्तकों की खरीदारी की जाएगी. सभी पीजी विभागों से पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकों के लिए सूची मंगवायी गयी है. कहा गया कि नयी पुस्तकों के आने से इसका लाभ पीजी और स्नातक के छात्र-छात्राओं के साथ ही रिसर्च स्कॉलर और छात्रों को भी मिलेगा. बैठक में लाइब्रेरी कमेटी के सदस्य सचिव डाॅ कौशल किशोर चौधरी, साइंस के डीन डाॅ शिवानंद सिंह, मानविकी डीन डाॅ सतीश कुमार राय, प्राक्टर डाॅ बीएस राय, डाॅ पंकज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. ———- केंद्रीय पुस्तकालय के पीछे होगा चहारदीवारी का निर्माण केंद्रीय पुस्तकालय के ठीक पीछे चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही परिसर का सौंदर्यीकरण भी होगा. मिट्टी भराने के साथ ही परिसर में सोलिंग भी कराया हाएगा. दृष्टि बाधित स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी में विशेष व्यवस्था की जाएगी. बैठक में कुलपति ने इसपर सहमति दी है. कहा है कि दृष्टि बाधित स्टूडेेंट्स के लिए ब्रेल लाइब्रेरी की शुुरुआत की जाएगी. इसके लिए उपकरणों की खरीदारी की जाएगी. शिक्षकों के लिए अतिरिक्त स्टडी रूम बनेगा. इसमें भी कंप्यूटर लगाए जाएंगे. पूरा परिसर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा. बैठक के दाैरान यह भी निर्णय लिया गया कि विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सदस्यता शुल्क 15 सौ की जगह अब 600 रुपये ही लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है