Table of Contents
TMC Clash at Bhangar: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राजनीतिक हिंसा शुरू हो गयी है. तृणमूल कांग्रेस के भीतर कथित गुटीय संघर्ष उस वक्त सामने आ गया, जब रविवार सुबह पार्टी के पूर्व विधायक आराबुल इस्लाम के पुत्र और दक्षिण 24 परगना जिला परिषद के कर्माध्यक्ष हकीमुल इस्लाम की कार पर हमला किया गया. इस दौरान हकीमुल को घेरकर ‘गद्दार’ के नारे भी लगाये गये. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
ओदूद मोल्ला को धमकी से हुई विवाद की शुरुआत
इसकी पृष्ठभूमि शनिवार की शाम तैयार हुई, जब भांगड़ के कुछ तृणमूल नेता (हकीमुल इस्लाम, कैजर अहमद (काइजर) और पंचायत समिति सदस्य ओदूद मोल्ला) डायमंड हार्बर सांगठनिक जिलाध्यक्ष शुभाशीष चक्रवर्ती से मिलने गये थे. आरोप है कि उसी रात ओदूद मोल्ला के काठालिया स्थित आवास पर कथित तृणमूल समर्थकों का एक दल पहुंचा और उन्हें धमकी दी.
ओदूद मोल्ला के घर के पास हकीमु इस्लाम की कार पर हुआ हमला
जानकारी मिलते ही रविवार को हकीमुल इस्लाम अपने सहयोगियों के साथ ओदूद मोल्ला के घर पहुंचे. वहां से निकलते समय कुछ लोगों ने हकीमुल की कार को घेर लिया. उनकी कार पर हमला कर दिया और ‘गद्दार’ के नारे लगाये. देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गयी. सूचना मिलने पर उत्तर काशीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
TMC Clash at Bhangar: पुलिस के साथ भी हुई धक्का-मुक्की
प्रदर्शनकारियों को हटाने के दौरान पुलिस के साथ भी तृणमूल कांग्रेस के एक गुट के लोगों ने धक्का-मुक्की की. बाद में पुलिस ने हकीमुल इस्लाम को सुरक्षित बाहर निकाला. हकीमुल इस्लाम ने सीधे तौर पर कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया. कहा कि उनके समर्थकों ने पहले ओदूद मोल्ला को धमकी दी. बाद में उनकी गाड़ी पर हमला किया.

हकीमुल ने पुलिस से की सख्त कार्रवाई करने की मांग
हकीमुल इस्लाम ने इलाके में बढ़ते आतंक का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं, विधायक शौकत मोल्ला ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं, वही दूसरों पर दोष मढ़ रहे हैं. उनके अनुसार, पार्टी में ‘गद्दारों’ के लिए कोई जगह नहीं है और जनता ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करती. फिलहाल, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
हिंदुओं पर हमले से नाराज दिलीप घोष की बड़ी मांग, कहा- बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को आईपीएल में करें बैन
तृणमूल कांग्रेस के नेता और व्यवसायी के सामने नोटों के ढेर का Video वायरल, क्या है सच?
SIR से नाराज ममता बनर्जी ने ईसीआई को लिखी कड़ी चिट्ठी, कहा- बड़ी संख्या में लोग नहीं कर पायेंगे वोट

