7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदुओं पर हमले से नाराज दिलीप घोष की बड़ी मांग, कहा- बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को आईपीएल में करें बैन

Ban Bangladeshi Cricketers in IPL: पश्चिम बंगाल की सीमाओं से सटे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले से नाराज पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बांग्लादेशी क्रिकेटरों के आईपीएल में खेलने पर बैन लगाने की मांग कर दी है. उन्होंने पड़ोसी देश को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि हिंदुओं पर हो रहे हमले का उसे खामियाजा भुगतना होगा.

Ban Bangladeshi Cricketers in IPL: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले से नाराज पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तरह बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से बैन कर दिया जाये.

बीसीसीआई का केकेआर को निर्देश- मुस्तफिजुर को आईपीएल 2026 से बाहर रखें

दिलीप घोष की यह प्रतिक्रिया तब आयी है, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को वर्ष 2026 की आईपीएल टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है.

बांग्लादेश को भुगतने होंगे हिंदुओं पर हमले के परिणाम- दिलीप घोष

भाजपा के पूर्व सांसद ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह किसी के लिए भी अच्छा नहीं है. भारत सरकार अपना कर्तव्य निभा रही है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों से बेहद दुखी हैं. यह अमानवीय है और इसके परिणाम भुगतने होंगे.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ban Bangladeshi Cricketers in IPL: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तरह बैन किये जायें बांग्लादेशी क्रिकेटर्स

पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम बांग्लादेश में जल्द चुनाव, एक स्थिर सरकार और कानून व्यवस्था की बहाली चाहते हैं, ताकि जान-माल की सुरक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि इससे सीमा पर तनाव भी कम होगा. उन्होंने बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में खेलने की इजाजत नहीं है, उसी तरह बांग्लादेशी क्रिकेटरों को भी इसकी इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.

केकेआर ने 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा था मुस्तफिजुर को

दिलीप घोष ने कहा कि यह मांग कोलकाता से आयी थी और इसे मान लिया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया है, जिन्हें उसने आईपीएल नीलामी में 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर उठाया गया है, क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ़ रहा है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हैं केकेआर के मालिक

बीसीसीआई ने कहा कि 26 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए जरूरत पड़ने पर केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान की जगह किसी अन्य खिलाड़ी का नाम देने की अनुमति होगी. केकेआर के मालिक बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हैं. उनकी इस कंपनी में अपने जमाने की बेहद खूबसूरत अदाकारा जूही चावला भी केकेआर में पार्टनर हैं.

इसे भी पढ़ें

SIR सुनवाई में यौनकर्मियों, किन्नरों और आदिवासियों को बड़ी राहत, वोटर लिस्ट में शामिल होने के लिए दस्तावेज जरूरत नहीं

बंगाल चुनाव 2026 से पहले फिर चर्चा में संदेशखाली, मूसा मोल्ला की तलाश में जुटी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, अमित शाह संभालेंगे कमान

कांग्रेस अभी जिंदा है, बंगाल में मौसम के पाला बदलते ही राजनीति में मची हलचल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel