Table of Contents
Ban Bangladeshi Cricketers in IPL: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले से नाराज पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तरह बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से बैन कर दिया जाये.
बीसीसीआई का केकेआर को निर्देश- मुस्तफिजुर को आईपीएल 2026 से बाहर रखें
दिलीप घोष की यह प्रतिक्रिया तब आयी है, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को वर्ष 2026 की आईपीएल टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है.
बांग्लादेश को भुगतने होंगे हिंदुओं पर हमले के परिणाम- दिलीप घोष
भाजपा के पूर्व सांसद ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह किसी के लिए भी अच्छा नहीं है. भारत सरकार अपना कर्तव्य निभा रही है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों से बेहद दुखी हैं. यह अमानवीय है और इसके परिणाम भुगतने होंगे.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Ban Bangladeshi Cricketers in IPL: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तरह बैन किये जायें बांग्लादेशी क्रिकेटर्स
पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम बांग्लादेश में जल्द चुनाव, एक स्थिर सरकार और कानून व्यवस्था की बहाली चाहते हैं, ताकि जान-माल की सुरक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि इससे सीमा पर तनाव भी कम होगा. उन्होंने बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में खेलने की इजाजत नहीं है, उसी तरह बांग्लादेशी क्रिकेटरों को भी इसकी इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.
केकेआर ने 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा था मुस्तफिजुर को
दिलीप घोष ने कहा कि यह मांग कोलकाता से आयी थी और इसे मान लिया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया है, जिन्हें उसने आईपीएल नीलामी में 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर उठाया गया है, क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ़ रहा है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हैं केकेआर के मालिक
बीसीसीआई ने कहा कि 26 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए जरूरत पड़ने पर केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान की जगह किसी अन्य खिलाड़ी का नाम देने की अनुमति होगी. केकेआर के मालिक बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हैं. उनकी इस कंपनी में अपने जमाने की बेहद खूबसूरत अदाकारा जूही चावला भी केकेआर में पार्टनर हैं.
इसे भी पढ़ें
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, अमित शाह संभालेंगे कमान
कांग्रेस अभी जिंदा है, बंगाल में मौसम के पाला बदलते ही राजनीति में मची हलचल

