हुगली. भद्रेश्वर थाना अंतर्गत चांपदानी क्षेत्र में एक वीडियो के कथित तौर पर वायरल होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी, जिसके बाद एहतियातन प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. प्रभात खबर वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस की ओर से लगातार माइकिंग कर आम नागरिकों को सतर्क किया गया. हालात पर नजर रखने के िलए चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी स्वयं घटनास्थल पर मौजूद थे. उनके साथ डीसी (मुख्यालय) ईरानी पाल, श्रीरामपुर थाना प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती, भद्रेश्वर थाना प्रभारी आशीष दलुई, प्रवीर दत्त और मंधाता साव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे. बताया गया है कि कुछ लोगों के एक समूह ने चांपदानी फांड़ी के पास प्रदर्शन किया. उधर, पलता घाट के पास भी जीटी रोड जाम कर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिसकर्मियों से हाथापाई की कोशिश होने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जीटी रोड को खाली करा लिया. फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है. कुछ लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. प्रशासन ने आमलोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है