24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा के भोज से वंचित परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन

हुगली जिले के पांडुआ ब्लॉक के पांचगड़ा उच्चविद्यालय में शनिवार को ऐसा ही दृश्य देखने काे मिला.

हुगली. स्कूल गेट पर ताला लगा कर छात्रों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों को अंदर जाने से रोक दिया. इतना ही नहीं, प्रधान शिक्षक के खिलाफ पोस्टर भी लगाये गये. हुगली जिले के पांडुआ ब्लॉक के पांचगड़ा उच्चविद्यालय में शनिवार को ऐसा ही दृश्य देखने काे मिला. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पांडुआ ब्लॉक की पांचघड़ा तोरग्राम ग्राम पंचायत स्थित पांचपाड़ा उच्च विद्यालय में प्रधान शिक्षक हमीदुल हक ने सरस्वती पूजा पर शुक्रवार को छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी. हालांकि, आरोप है कि 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के वे छात्र को, जो इस साल परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें भोजन से वंचित कर दिया गया. जब ये छात्र स्कूल पहुंचे, तो उन्हें अपमानित कर बाहर निकाल दिया गया. इस घटना से आक्रोशित छात्र और उनके अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. विरोध के चलते शिक्षक और शिक्षिकाएं स्कूल में प्रवेश नहीं कर सके और सड़क पर ही खड़े रहे. छात्रों और अभिभावकों का आरोप है कि सरस्वती पूजा के लिए उनसे चंदा लिया गया था, लेकिन जब वे स्कूल पहुंचे, तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. उन्हें ””””बाहरी”””” कह कर बाहर निकाल दिया गया. इस घटना से आक्रोशित छात्रों ने स्कूल गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और प्रधान शिक्षक के खिलाफ पोस्टर भी लगाये. स्कूल के शिक्षक देवीप्रसाद धर ने कहा : जो छात्र इस साल स्कूल छोड़ने वाले हैं, उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था. यही मुख्य विवाद का कारण बना. हमने प्रधान शिक्षक को फोन किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि आप लोग ही मामला सुलझा लें. यहां तक कि हम शिक्षक भी भोजन नहीं कर पाये. किसी भी शिक्षण संस्थान को चलाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. लेकिन जब ऐसा नहीं होता, तो समस्याएं उत्पन्न होती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें