35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जहाज निर्माण व मरम्मत केंद्र की होगी स्थापना

यह जानकारी केंद्रीय पोत, पत्तन व जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के विस्तार की योजनाओं के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

केंद्रीय पोत, पत्तन व जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दी जानकारी कोलकाता. पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम के जेलिंगहम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कोलकाता (एसएमपीके) के विस्तारीकरण के तहत जहाज निर्माण व मरम्मत केंद्र की स्थापना की जायेगी. करीब 565848 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाये जाने वाले इस केंद्र के निर्माण में लगभग 2000 करोड़ का निवेश किया जायेगा. यह जानकारी केंद्रीय पोत, पत्तन व जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के विस्तार की योजनाओं के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में दी. केंद्रीय मंत्री ने संसद में प्रश्न का लिखित जवाब देते हुए बताया है कि नंदीग्राम में स्थापित होने वाले जहाज निर्माण व मरम्मत केंद्र में पहले छोटे जहाज की मरम्मत शुरू की जायेगी और फिर चरणबद्ध तरीके से यहां बड़े जहाज का निर्माण एवं मरम्मत किया जायेगा. दूसरे चरण में यहां जहाज के प्रमुख उपकरणों का निर्माण कार्य शुरू होगा और यहां हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. मंत्री ने बताया कि जेलिंगहम में लगभग 5,65,848 वर्ग मीटर भूमि को जहाज की मरम्मत, जहाज निर्माण और रीसाइक्लिंग गतिविधियों के लिए मेसर्स रिप्ले एंड कंपनी स्टीवडोरिंग एंड हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड और अत्रेय शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त उद्यम को 30 साल की अवधि के लिए पट्टे पर दिया गया है. जेलिंगहम परियोजना के विभिन्न चरणों में अनुमानित 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. प्रथम चरण में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वर्तमान में, 100 मीटर तक के एलओए के छोटे जहाजों का निर्माण शुरू होगा. प्रथम चरण में जेलिंगहम शिप बिल्डिंग एंड शिप रिपेयरिंग हब की स्थापना होगी और यहां टग, ड्रेजर और इनलैंड वेसल्स जैसे छोटे जहाजों की मरम्मत/निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा, जबकि दूसरे चरण में पैनामैक्स लंबाई के जहाजों का निर्माण कार्य एवं मरम्मत शुरू होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जहाज निर्माण और मरम्मत गतिविधियों के लिए जमीन निजी कंपनियों को पट्टे पर देकर केंद्र सरकार और एसएमपीके दोनों, नदी के किनारे उपलब्ध संपत्ति का मुद्रीकरण करने जा रही है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना से केंद्र सरकार व श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट का राजस्व बढ़ेगा, साथ ही नंदीग्राम व आसपास के क्षेत्र के रहने वाले लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (एसएमपीके) में खिदरपुर डॉक पर तीन ड्राई डॉक सुविधाएं और नेताजी सुभाष डॉक पर दो ड्राई डॉक सुविधाएं हैं. इन्हें संयुक्त उद्यम समझौतों के माध्यम से कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) और गार्डनरीच इंजीनियर्स और शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) को आउटसोर्स किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel