15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता एयरपोर्ट पर भी परेशान रहे यात्री, तीन दिनों में 92 उड़ानें रद्द

इंडिगो की उड़ान परिसेवा बाधित होने से पिछले दो दिनों के मुकाबले शुक्रवार को स्थिति और भी गंभीर हो गयी.

कोलकाता. इंडिगो की उड़ान परिसेवा बाधित होने से पिछले दो दिनों के मुकाबले शुक्रवार को स्थिति और भी गंभीर हो गयी. दिल्ली के बाद इंडिगो ने कोलकाता एयरपोर्ट पर भी एक के बाद एक कई उड़ानें रद्द कर दी. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में (तीन से पांच दिसंबर तक) कोलकाता से इंडिगो की कुल 92 फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं, जबकि 320 फ्लाइट देर से रवाना हुई. रद्द की गयीं उड़ानों में मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, बागडोगरा, आइजोल, पटना, हैदराबाद आदि शामिल रहे. शुक्रवार दोपहर ढाई बजे टर्मिनल के बाहर अराइवल बोर्ड पर देखा गया कि बेंगलुरु से कई फ्लाइट्स 6ई 0576, 6ई 0952 और 6ई 6516 काफी देर से लैंड करेंगी. भुवनेश्वर, अहमदाबाद व नागपुर से तीन फ्लाइटें पूरी तरह रद्द कर दी गयी थीं. हैदराबाद से फ्लाइट 6ई 0654 भी लेट थी. विमान यात्रियों के हाथ में बोर्डिंग पास होने के बावजूद उनके लिए अपनी मंजिल पर पहुंचना बस एक अनिश्चितता थी. यात्रियों ने कहा कि उन्हें ठीक से जानकारी नहीं दी जा रही है. कभी उन्हें देरी के बारे में बताया जाता है, कभी अचानक रद्द करने की बात कह दी जा रही है. जानकारी की कमी व दूसरे इंतजामों की अनिश्चितता के कारण उनका गुस्सा बढ़ रहा था. भीड़ और तनाव से निबटने के लिए वहां सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel