Table of Contents
Saraswati Idols Vandalized in Bengal: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि पूर्व मेदिनीपुर में मां सरस्वती की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को यह आरोप लगाया. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि रविवार रात महिषादल में गरकमलपुर की कटहल पट्टी में स्थानीय कारीगरों ने जो मूर्तियां बनायी थीं, उन्हें अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
23 जनवरी को मनायी जायेगी सरस्वती पूजा
देश भर में 23 जनवरी को सरस्वती पूजा मनायी जायेगी. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बार-बार तोड़फोड़ किये जाने से मूर्तिकारों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में पहले भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.
Saraswati Idols Vandalized in Bengal: शुभेंदु ने इसे हिंदुओं पर हमले के समान करार दिया
भाजपा नेता ने पुलिस प्रशासन पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि पुलिस की निष्क्रियता की वजह से ही ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि ये घटनाएं हिंदुओं पर हमले के समान हैं. उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों को लेकर उसकी आलोचना की.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शुभेंदु अधिकारी के आरोपों पर सरकार या पुलिस ने नहीं दी है प्रतिक्रिया
नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन से तत्काल मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. शुभेंदु अधिकारी के इन आरोपों पर पुलिस या राज्य सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
इसे भी पढ़ें
शुभेंदु के कार्यक्रम से लौटते वक्त भाजपा नेता पर हमले का आरोप
एसआइआर प्रक्रिया के दौरान हुईं मौतों पर शुभेंदु का बयान असंवेदनशील

