कोलकाता/हल्दिया. नंदीग्राम में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम से लौटते समय भाजपा के एक नेता पर हमले का आरोप सामने आया है. इस मामले में भाजपा अल्पसंख्यक सेल के नेता अब्बास बेग ने तृणमूल कांग्रेस के एक नेता व उसके समर्थकों खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, तृणमूल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें पूरी तरह से आधारहीन बताया है.
बेग का आरोप है कि गत बुधवार शाम वह शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान दाउदपुर इलाके में उनका वाहन रोक कर कई बाइक सवारों ने उन पर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मेदिनीपुर जिला जनस्वास्थ्य कर्माध्यक्ष शमसुल इस्लाम स्वयं मौके पर मौजूद थे और उन्हीं के इशारे पर यह हमला किया गया. इस घटना को लेकर बेग नंदीग्राम थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करायी. भाजपा नेता का यह भी दावा है कि इससे पहले भी इस्लाम और उनके समर्थकों द्वारा कई बार उन पर हमला किया गया है. हालात को देखते हुए अदालत के निर्देश पर उन्हें व्यक्तिगत सुरक्षा भी दी गयी है. इसके बावजूद सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में उन पर हमला किया गया, जो कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. हालांकि इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए पूर्व मेदिनीपुर जिला जनस्वास्थ्य कर्माध्यक्ष इस्लाम ने कहा कि बेग द्वारा लगाये गये आरोप पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग मानसिक रूप से अस्थिर हैं और बिना किसी आधार के तृणमूल का नाम घसीटने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शिकायत के आधार पर घटनास्थल और आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

