21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड ने जारी किया प्रवेश परीक्षाओं का शिड्यूल

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता. डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड द्वारा स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाता है. डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड द्वारा डब्ल्यूबीजेईई, जेईएनपीएएस, जेईएलईटी और अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. बोर्ड कई प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई), प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय स्नातक डिग्री प्रवेश परीक्षा 21 व 22 जून के अंदर होगी. (पीयूबीडीईटी) वहीं, प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय मास्टर डिग्री प्रवेश परीक्षा (पीयूएमडीईटी), जुलाई में होगी. नर्सिंग, पैरामेडिकल और संबद्ध विज्ञान स्नातक पाठ्यक्रम के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईएनपीएएस यूजी), और पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश पार्श्व इंजीनियरिंग परीक्षा (जेईएलईटी) शामिल हैं. डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है और इसकी अवधि तीन घंटे होती है. इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए डब्ल्यूबीजेईई की परीक्षा 27 अप्रैल को होगी. डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि डब्ल्यबबीजेईई की 2025 की परीक्षा 27 अप्रैल को निर्धारित है. परीक्षा 4 घंटे तक चलेगी, जिसे दो पेपरों में विभाजित किया जायेगा. पेपर 1 और पेपर-2 के रूप में परीक्षा देनी होगी. जेईई की पेपर 1 परीक्षा में गणित शामिल होगा. सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक यह परीक्षा होगी. जबकि पेपर-2, जिसमें भौतिकी और रसायन विज्ञान शामिल हैं, दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. अभ्यर्थी 17 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच अपने प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकेंगे. पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सामान्य मेरिट रैंक (जीएमआर) और फार्मेसी मेरिट रैंक (पीएमआर) के लिए पात्र हैं. ऐसे अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग और फार्मेसी के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विचार किया जायेगा. केवल पेपर 2 में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ही पीएमआर के लिए एलीजेबिल होंगे. ऐसे अभ्यर्थियों को केवल फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ही विचार किया जायेगा. (जादवपुर विश्वविद्यालय को छोड़कर) केवल पेपर एक में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी किसी भी रैंक के लिए पात्र नहीं हैं. पश्चिम बंगाल राज्य के कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला में यूजी पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए डब्ल्यूबीजेईई हर साल एक बार आयोजित किया जाता है. डब्ल्यूबीजेईई 2025 ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. यह पेन और पेपर आधारित परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel