25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पोइला बोइशाख पर राजनीतिक दलों ने भी निकालीं शोभायात्राएं

भाजपा ने महानगर में निकाली पदयात्रा

Audio Book

ऑडियो सुनें

भाजपा ने महानगर में निकाली पदयात्रा कोलकाता. भाजपा ने बांग्ला नववर्ष के मौके पर मध्य कोलकाता में सुबोध मल्लिक स्क्वॉयर से ठनठनिया तक एक रैली निकाली. इसमें आये भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘आइए बंगाल से तुष्टीकरण वाली तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें, जिसने मुर्शिदाबाद और अन्य जगहों पर इस्लामी जिहादियों के कहर की ओर से आंखें फेर ली हैं तथा राज्य को दूसरे बांग्लादेश में बदल दिया है.’ श्री घोष ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंदू घर से भाग रहे हैं व तृणमूल उनकी सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर रही है. रैली में पार्टी नेता अग्निमित्रा पॉल और शमिक भट्टाचार्य भी शामिल थे. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तामलुक में एक अन्य रैली में आह्वान किया कि बंगाल के कई हिस्सों में अराजकता और जिहादी तत्वों के हमले की मौजूदा स्थिति समाप्त की जाए और ममता बनर्जी के कुशासन को खत्म किया जाए. तृणमूल ने महानगर में निकाली शोभायात्रा संवाददाता, कोलकाता पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा को लेकर मचे राजनीतिक तूफान के बीच बंगाली नववर्ष के अवसर पर मंगलवार को रंगारंग शोभायात्राएं निकालीं. वरिष्ठ तृणमूल नेता एवं वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने दक्षिण कोलकाता में पार्टी की रैली का नेतृत्व किया, जिसमें लोगों ने पारंपरिक बंगाली परिधान पहन रखे थे. उनमें बड़ी संख्या में महिलाएं थीं. ढाक (ढोल) की थाप और ”बांग्लार माटी बांग्लार जोल” (हम बंगाल की मिट्टी, बंगाल की नदियों से प्रेम करते हैं) के गायन के बीच चंद्रिमा भट्टाचार्य और अन्य प्रतिभागियों ने रासबिहारी एवेन्यू पर पैदल मार्च किया. इस अवसर पर चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि ‘बांग्ला नववर्ष’ के इस दिन हम उन ताकतों को हराने का संकल्प लें जो बंगाल में हिंदुओं और मुसलमानों तथा अन्य समुदायों के सदियों पुराने सौहार्द और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बाधित करना चाहती हैं. भाजपा का सीधे नाम लिये बिना उन्होंने कहा, ‘समाज में नफरत और विभाजन फैलाने वालों को बंगाल के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे, चाहे वे कितनी भी साजिशें रच लें.’ तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व मंत्री डॉ शशि पांजा के नेतृत्व में उत्तर कोलकाता के जोड़ासांकू इलाके में शोभायात्रा निकाली गयीं. जिसमें तृणमूल महिला कांग्रेस की नेता पारंपरिक बंगाली परिधान में शामिल हुईं मुख्यमंत्री ने पोइला बैशाख व बांग्ला दिवस पर दीं शुभकामनाएं कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पोइला बैशाख व बांग्ला दिवस के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने पोइला बैशाख व बांग्ला दिवस पर दो अलग-अलग संदेश जारी किया. उन्होंने कहा है कि बंगाली नववर्ष सभी के जीवन को रोशन करे. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा : आओ, आओ, आओ हे बैसाख… सभी को नववर्ष 1432 की शुभकामनाएं! यह साल सभी के जीवन को रोशन करे. बंगाल का हर व्यक्ति शांति और सद्भाव के बंधन में बंधे. सभी को शुभकामनाएं. वहीं, बांग्ला दिवस की शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्ला दिवस पर सभी नागरिकों को बधाई और हमारे छोटे भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं. राज्य की पारंपरिक संस्कृति का और अधिक विकास हो तथा राज्य के लोगों के बीच भाईचारे का बंधन और अधिक मजबूत हो. प्रधानमंत्री, शाह व राज्यपाल ने दी पोइला बोइशाख की बधाई कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बंगाली नववर्ष ‘पोइला बोइशाख’ के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया मंच ”एक्स” पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा : पोइला बोइशाख की हार्दिक शुभकामनाएं! मैं कामना करता हूं कि इस वर्ष आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा : शुभो नबो बरषो! ‘पोइला बोइशाख’ के अवसर पर हमारे बंगाली बहनों और भाइयों को बधाई. कोलकाता में राजभवन की ओर से एक बयान में कहा गया कि पोइला बोइशाख के पावन अवसर पर माननीय राज्यपाल ने सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कामना की कि नया साल सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel