अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित बेटी के ऑटिज्म से पीड़ित होने से अवसाद में थे व्यवसायी स्वजन दास कोलकाता. पर्णश्री थाना अंतर्गत शकुंतला पार्क के पास हो-ची-मिन सरणी इलाके में एक व्यवसायी व उनकी बेटी की फंदे से झूलती लाश मिलने की घटना से सनसनी फैल गयी. घटना का पता शुक्रवार की देर शाम चला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिता व बेटी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके मृत होने की पुष्टि हुई. मृत व्यवसायी का नाम स्वजन दास (55) है, जबकि उनकी बेटी का नाम सृजा दास (22) है. सृजा ऑटिज्म (मानसिक विकास से जुड़ी बीमारी) से पीड़ित थी. आशंका जतायी जा रही है कि स्वजन ने अवसाद के कारण बेटी की हत्या कर आत्महत्या कर ली होगी. हालांकि, यह अभी जांच का विषय है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों शवों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही व्यवसायी व उनकी बेटी की मौत के सटीक का कारण का पता चल पायेगा. स्वजन का घर दक्षिण 24 परगना के आशुती कालीतला थाना अंतर्गत रामेश्वरपुर इलाके में है. वह चिमनी फिल्टर के कारोबार से जुड़े थे. उनका कार्यालय पर्णश्री इलाके में है. उनकी बेटी जन्म से ही ऑटिज्म से पीड़ित थी. गत शुक्रवार को अपराह्न करीब एक बजे वह अपनी बेटी के साथ चिकित्सक के पास जाने की बात पत्नी से कहकर घर से निकले थे. काफी समय होने के बाद भी जब फोन पर स्वजन से संपर्क नहीं हो पाया, तब उनकी पत्नी ने उनके जानने वालों व दोस्तों के पास फोन करना शुरू किया, ताकि पति के बारे में कुछ पता चल सके. इसके बाद पत्नी कुछ लोगों के साथ पर्णश्री स्थित स्वजन के कार्यालय पहुंचीं. वहां कार्यालय का मुख्य द्वार अंदर से बंद था. वे दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, जहां स्वजन व उनकी बेटी की लाश फंदे से झूलती मिली. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी और शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात को पुलिस शवों को लेकर अस्पताल पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है