कोलकाता.
वोटर लिस्ट से संबंधित अभिषेक बनर्जी की बैठक 15 मार्च की जगह अब 16 मार्च को होगी. वह वर्चुअल बैठक करेंगे. विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार ””बाहरी”” वोटरों को लेकर आवाज उठायी थी. इसके बाद ऐसे वोटरों की पहचान के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी में अभिषेक बनर्जी को भी रखा गया है. पिछले गुरुवार को इस मुद्दे पर हुई बैठक में अभिषेक शामिल नहीं हो सके थे. इसके बाद उन्होंने 15 मार्च को वर्चुअल बैठक बुलायी. लेकिन अब यह बैठक एक दिन बाद होगी. बैठक में राज्य कमेटी के सभी सदस्य, सभी जिलों के अध्यक्ष, शाखा संगठन के प्रमुख को इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है. जिला नेतृत्व से मिली रिपोर्ट की समीक्षा कर ममता बनर्जी के पास पेश किया जायेगा. दूसरी ओर यूनिक एपिक नंबर को लेकर आयोग ने घोषणा की थी. आयोग ने कहा था कि तीन महीने इसे ठीक कर लिया जायेगा. तीन महीने में क्या यह काम संभव है, इसकी जानकारी लेने व ज्ञापन देने के लिए मंगलवार को तृणमूल के 10 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली स्थित चुनाव आयोग दफ्तर जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है