कोलकाता.
शहर स्थित एनजीओ कंसर्न फॉर कलकत्ता और कलकत्ता सिटिजंस इनिशिएटिव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य से डांस बार सहित सभी अन्य बार लाइसेंस रखने वाले रेस्तराओं में रात 11.30 बजे के बाद शराब की बिक्री बंद करने की मांग की है. इसके लिए सख्त नियम लागू करने की अपील की गयी है. बुधवार को एनजीओ के प्रवक्ता और सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष नारायण जैन ने कोलकाता प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए उन तमाम बारों में शराब बिक्री करने के घंटों को सीमित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, खासकर उन प्रतिष्ठानों में जो वर्तमान में पूरी रात से लेकर तड़के सुबह तक खुले रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कोलकाता में कई बार सुबह 5:30 बजे तक भी खुले रहते हैं. ऐसे में अनियंत्रित व्यवहार, नशे में गाड़ी चलाने और महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ने का कारण है.संगठन ने सार्वजनिक सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अग्नि सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन पर बढ़ती चिंताओं को उजागर किया. श्री जैन ने कहा कि अगर कोई पहल नहीं की गयी, तो इसे लेकर संगठन हाइकोर्ट जायेगा. साथ ही उन्होंने कोलकाता नगर निगम के मेयर द्वारा छतों पर बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए हाल ही में की गयी कार्रवाई की सराहना की. साथ ही आग्रह किया कि यह प्रतिबंध पहली मंजिल से ऊपर की सभी मंजिलों पर लागू किया जाना चाहिए.
मौके पर कंसर्न फॉर कलकत्ता के अध्यक्ष ओ.पी. झुनझुनवाला ने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 47 के तहत राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत हैं, जिसमें कहा गया है कि राज्य को शराब और नशीली दवाओं के नशे पर रोक लगाने का प्रयास करना चाहिए. निर्देशक सिद्धांतों के 75 साल बीत जाने के बावजूद, राज्य सरकार आज तक निर्देशक सिद्धांतों को लागू करने में विफल रही है. श्री झुनझुनवाला ने इस बात पर जोर दिया कि बार में शराब बिक्री को सख्ती से रात 11:30 बजे तक सीमित किया जाना चाहिए. मौके पर एनजीओ के वरिष्ठ सदस्य डी. सी. चौधरी ने कहा कि पहली मंजिल से ऊपर ऊंची मंजिलों पर ऐसे बार-होटलों का संचालन गंभीर जोखिम पैदा करता है.एनजीओ ने सरकार से नियमों को सख्ती से लागू करने और बार और डांस बार में शराब बिक्री करने के लिए सभी बार और अन्य रेस्तरां को लाइसेंस जारी करने से परहेज करने का आग्रह किया है. मौके पर कंसर्न फॉर कलकत्ता के केसी तिवारी, कलकत्ता सिटिजंस इनिशिएटिव के सचिव केएन गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है