संवाददाता, कोलकाता
जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुई हालिया घटना पर राज्य के आइटी मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि यूनिवर्सिटी में हुई घटना बेहद निंदनीय है. यह घटना जादवपुर विश्वविद्यालय के अंदर नहीं होनी चाहिए थी, जो दुनियाभर में प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक है.
हालांकि, उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा पहचाने गये लोगों के साथ जैसा उचित होगा, वैसी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी इस विश्वविद्यालय में बहुत बुरे हालात से निकलकर आये हैं. छात्रों के आंदोलन के कारण पर पूरे दिन वहां फंसे थे. कैबिनेट मंत्री बाबुल सुप्रियो ने जादवपुर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को बाहरी लोगों से दूर रहने की सलाह दी है, जो विश्वविद्यालय को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने छात्राें से कहा कि अपने संस्थान को बचाने के लिए लोगों पर नजर रखें, ताकि कोई बाहर से आकर आपके संस्थान को बदनाम न कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है