कोलकाता.
उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा में राज्यसभा सांसद अनंत महाराज को भी आमंत्रण भेजा गया है. अलीपुरदुआर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने स्वयं फोन कर अनंत महाराज को जनसभा में आने का अनुरोध किया. इसके अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष ने भी उन्हें गुरुवार को अलीपुरदुआर के परेड ग्राउंड में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने का आग्रह किया है. हालांकि, राज्यसभा सांसद अनंत महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा के लिए मुझे फोन कर आमंत्रित किया गया है, लेकिन जिन्होंने फोन किया, वे मुझसे कनिष्ठ हैं. यह कोई उचित प्रोटोकॉल नहीं है. राज्य नेतृत्व की ओर से सीधे संवाद होना चाहिए था, जो नहीं हुआ, इसलिए वह सभा में शामिल होंगे या नहीं, इस पर विचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की सभा को लेकर जिले में चल रहीं तैयारियों के बारे में अनंत महाराज को कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इस पूरे मामले पर कूचबिहार जिला भाजपा अध्यक्ष अभिजीत बर्मन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद अनंत महाराज के संबंध में जो भी निर्णय लेना है, वह राज्य व केंद्रीय नेतृत्व लेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है