कोलकाता
. कार खरीदने के नाम पर फर्जी दस्तावेज के जरिये कई निजी बैंकों से कथित तौर पर 76 लाख 65 हजार रुपये का ऋण लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने और चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम प्रतीक पाल, अविनाश सिंह, मोहम्मद फैजल और अयन बसु बताये गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां अदालत ने सभी को 21 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. अदालत में सरकारी वकील ने बताया कि इसकी शिकायत गत जुलाई 2024 को शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में कहा गया था कि इलाके में एक निजी बैंक से फर्जी दस्तावेज जमा कर लोन लिया गया था. इस मामले में पुलिस ने पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बाद में पूछताछ के बाद चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ कर इनके बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है