ग्रामीणों में रोष
खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के झाड़ग्राम रेंज के बांदोरभुला बिट के अंतर्गत शिरीषी गांव में एक हाथी ने खेतों में घुसकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस घटना से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है. गांव के पास के जंगल में हाथी की उपस्थिति से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.भोजन की तलाश में गांव पहुंचा हाथी
शिरीषी गांव जंगल से बिल्कुल सटा हुआ है . जंगल में मौजूद एक हाथी भोजन की तलाश में भटककर गांव में आ गया और उसने खेतों में खड़ी फसलों को रौंद डाला. गांव में हाथी के आने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी और हुल्ला पार्टी के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही धान के पौधे लगाये थे और हाथी के उत्पात ने उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है. ग्रामीणों ने डर और गुस्से का इजहार करते हुए मुआवजे की मांग की है. वहीं, वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को जंगल की तरफ जाने से मना किया है .दल से बिछड़ा हाथी, जल्द खदेड़ने का दावा
वन विभाग का कहना है कि यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है और उसे जल्द ही इलाके से सुरक्षित रूप से हटा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

