कोलकाता. होली की छुट्टियों में अपने घरों या फिर पर्यटन स्थलों पर जानेवाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे इस बार 24 होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है. होली स्पेशल ट्रेनें हावड़ा से खातीपुरा, सियालदह से गोरखपुर, कोलकाता से जयनगर, हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा से रक्सौल के बीच चलेंगी. पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा ने बताया कि होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे की ओर से अभी 24 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गयी है. जरूरत के हिसाब से ट्रेनों की संख्या और बढ़ायी जा सकती है.
03043,03045 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन 8,10 और 13 मार्च को हावड़ा स्टेशन से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4.10 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 03044,03046 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन 9,11 और 14 मार्च को रक्सौल स्टेशन से शाम 5.30 बजे रवाना होगी.
इसी तरह से 03132 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन सियालदह स्टेशन से 8,10 और 13 मार्च को शाम 6.15 बजे रवाना हो कर अगले दिन सुबह 10.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 03133 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल ट्रेन 9,11 और 14 मार्च को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7.30 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी.
03135 कोलकाता-पटना होली स्पेशल ट्रेन 11 मार्च को कोलकाता स्टेशन से रात 11.50 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में 03136 पटना-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन स्टेशन से 12 मार्च को दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान उसी दिन रात 11.45 बजे रवाना होगी. 03187 कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन कोलकाता स्टेशन से 7 मार्च को रात 11.55 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1.50 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 03188 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन जयनगर स्टेशन से दोपहर 3.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.15 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है