20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवानीपुर को बाहरी लोगों से भरने की हो रही साजिश : ममता

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में आयोजित पार्टी के विजया सम्मिलनी समारोह में उत्तर बंगाल से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुईं.

मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं को किया सचेत, कहा- एसआइआर को लेकर भी रहें सावधान

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में आयोजित पार्टी के विजया सम्मिलनी समारोह में उत्तर बंगाल से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुईं. इस मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र को योजनाबद्ध तरीके से बाहरी लोगों से भरने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं देख रही हूं कि कई जगह गरीब लोगों की बस्तियां तोड़कर बड़ी-बड़ी इमारतें बनायी जा रही हैं. मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं. हमारे असली मतदाता, जो बंगाल में रहते हैं, काम करते हैं, उन्हें ही हटाया जा रहा है. यह सब साजिश के तहत हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बाहरी लोग पैसे खर्च कर यहां जमीन और मकान खरीद रहे हैं, फिर स्थानीय लोगों को हटा रहे हैं. यही असली बाहरी लोग हैं. जो लोग बंगाल में रहते हैं और काम करते हैं, वही हमारे अपने हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग उन नये फ्लैटों में रह रहे हैं, उन्हें पानी और ड्रेनेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सबको समझना होगा कि गरीब लोग ही हमारी असली संपत्ति हैं, राज्य उन्हीं के सहारे चलता है. इस दौरान, मुख्यमंत्री ने काली पूजा और छठ पूजा के दौरान शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि काली पूजा और छठ पूजा के समय किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सतर्क रहना होगा. उन्होंने यह भी चेताया कि अगर आगे नयी वोटर लिस्ट तैयार की जाती है, तो सभी लोगों को नाम फिर से जुड़वाने होंगे. भवानीपुर की विधायक के रूप में ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को एसआइआर को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि बाहरी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखनी होगी. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने गयी हैं, वहीं से उन्होंने कोलकाता के मेयर व राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम के मोबाइल फोन के माध्यम से इस कार्यक्रम में वर्चुअल हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel