24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरी बार पिता बने तेजस्वी, कोलकाता में पत्नी राजश्री ने दिया पुत्र को जन्म

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री से अस्पताल में मुलाकात की, जहां दंपती के दूसरे बच्चे का जन्म हुआ. बनर्जी ने राजद नेता और उनकी पत्नी को बधाई दी. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस अवसर पर राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके पूरे परिवार को भी बधाई दी.

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री से अस्पताल में मुलाकात की, जहां दंपती के दूसरे बच्चे का जन्म हुआ. बनर्जी ने राजद नेता और उनकी पत्नी को बधाई दी. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस अवसर पर राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके पूरे परिवार को भी बधाई दी.

ममता बनर्जी मंगलवार को लालू प्रसाद से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचीं. मंगलवार को तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने महानगर के एक निजी अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया. इस मौके पर लालू प्रसाद का पूरा परिवार कोलकाता पहुंचा है. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अस्पताल पहुंंचीं और पूरे परिवार को बधाई दी. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा : यह बहुत खुशी की बात है कि तेजस्वी यादव के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. यह बच्चा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं लेकर आया है.

सीएम ने कहा कि उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद व उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है. उन्होंने उनका हालचाल पूछा. सभी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा : मां और बच्चे, दोनों को स्वस्थ देखकर बहुत खुशी हुई. मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं और तेजस्वी ने सोमवार शाम को मुझे बच्चे के आगमन की खबर दी थी. मैंने वादा किया था कि मैं उनसे मिलूंगी और उनसे मुलाकात की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू परिवार के नये सदस्य को दिल से स्नेह और आशीर्वाद. यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel