18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दवा खाते ही बिगड़ गयी बच्चे की तबीयत, दुकान सील, एक अरेस्ट

सोदपुर के नीलगंज रोड स्थित एक दुकान से कथित तौर पर नकली दवा बेचने का मामला सामने आया है.

स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित

संवाददाता, बैरकपुर

सोदपुर के नीलगंज रोड स्थित एक दुकान से कथित तौर पर नकली दवा बेचने का मामला सामने आया है. आरोप है कि दवा देते ही एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी. फिर परिजनों और स्थानीय लोगों ने दुकान के सामने विरोध जताया. खबर पाकर मौके पर खड़दह थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने दुकान को सील करते हुए दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों के मुताबिक, घटना गुरुवार रात की है. उक्त इलाके में एक फार्मेसी की दुकान से एक महिला ने बच्चे के लिए दवा खरीदी. महिला ने आरोप कि बच्चे को दवा देते ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इस पर उन्होंने दुकान के सामने विरोध किया. दुकान पर नकली दवा बेचने का आरोप लगाया. इलाके में मामले का पता चलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. मौके पर पहुंची खड़दह थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर शिकायत के आधार पर दुकान मालिक को गिरफ्तार किया. फिर दुकान को सील कर दिया गया. मालूम हो कि बंगाल में राज्य ड्रग कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने थोक बाजार में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर नकली दवाइयां जब्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel