कोलकाता. मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को पोक्सो मामले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मोचीपाड़ा इलाके में पड़ोस के एक युवक पर एक नाबालिग लड़के और एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था. पुलिस ने इस घटना में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था. मामले में सरकारी वकील सैकत पांडेय ने बताया कि पुलिस ने घटना के 26 दिन बाद अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है. इस मामले में 12 गवाहों के नाम मौजूद हैं. विशेष पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोप पत्र शुक्रवार को कोलकाता सिटी सत्र न्यायालय के विशेष पॉक्सो अदालत में न्यायाधीश पिया दास की अदालत में आरोप पत्र पेश किया गया. इस मामले में आरोप पत्र की प्रति उपलब्ध कराने की तिथि 12 जून को निर्धारित की गयी है. इसके बाद इस मामले की सुनवाई शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है