26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश को ””लॉन्च पैड””बना आतंकी हमले के फिराक में पाक

फ्रांस के दौरे पर गये भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और सांसद शमिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल कर भारत में आतंकी गतिविधियां संचालित करने की कोशिश कर रहा है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय दूतावास में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और वहां भारत विरोधी ताकतों की सक्रियता बेहद चिंताजनक है.

कोलकाता.

फ्रांस के दौरे पर गये भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और सांसद शमिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल कर भारत में आतंकी गतिविधियां संचालित करने की कोशिश कर रहा है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय दूतावास में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और वहां भारत विरोधी ताकतों की सक्रियता बेहद चिंताजनक है. उन्होंने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2200 किलोमीटर से अधिक की अंतरराष्ट्रीय सीमा है, जिसमें कई जगहों पर कंटीले तार नहीं हैं. इसका फायदा भारत विरोधी तत्व उठाते रहे हैं.

भट्टाचार्य ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान इस समय बांग्लादेश की धरती को ””लॉन्चपैड”” के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है, ताकि भारत में आतंकी हमले किये जा सकें. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर सभी राजनीतिक शक्तियां एकजुट होकर यहां आयी हैं. उन्होंने जोर दिया कि पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करना होगा.

भट्टाचार्य ने यह भी स्पष्ट किया कि वह यहां देश की राजनीति को लेकर बात करने नहीं आये हैं, क्योंकि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel