कोलकाता. बांग्लादेश संकट पर इंडियन म्युजियम में भाजपा के एक संगठन की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया था. सेमिनार में बांग्लादेश में भारत की पूर्व उच्चायुक्त वीणा सिकरी, विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी, पूर्व सांसद डॉ सपन दासगुप्ता, पंकज कुमार राय, डॉ स्वरूप प्रसाद घोष सहित अन्य मौजूद रहे. वीणा सिकरी ने कहा कि जब शेख हसीना सत्ता में आयीं, तो उन्होंने भारत के हित को समझा था. उनका कहना था कि शांति से ही दोनों देशों को फायदा होगा. पिछले वर्ष जब वह आंदोलन के बाद भाग कर भारत आयीं, तो वहां हिंसक घटनाएं देखी जा रही हैं. विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के कारण वहां से लोग जान बचा कर भारत में आ रहे हैं. जो हिंदु भाग कर आ रहे हैं, उन्हें पकड़ कर जेलों में डाला जा रहा है. 150 के लगभग लोग इस समय जेल में बंद हैं. केंद्र सरकार को इसे लेकर एडवाइजरी जारी करना चाहिए. वहीं रोहिंग्याओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जो अवैध घुसपैठिये हैं, वह यहां वोट दे रहे हैं. फर्जी वोटर कार्ड बना दिया जा रहा है. नयी दिल्ली में हुए हादसे पर उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से भी इंतजाम में कमी थी. लोगों को भी अलर्ट रहना चाहिए था. दोनों ही ओर से सजगता बरतनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री कदम उठा रहे हैं. सरकार भी अपना काम कर रही है. कुंभ को लेकर लालू प्रसाद यादव के बयान पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते. बिहार के नेता इस पर बोलेंगे. उन्होंने कहा कि एक साल में बांग्लादेश में सभी राष्ट्रीय पार्टियों को खत्म कर दिया जायेगा. उग्रवादी तत्व पाकिस्तान की शह पर काम कर रहे हैं. बांग्लादेश का विलय पाकिस्तान में हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है