Anandpur Fire: आनंदपुर मोमो फैक्टरी में बुझी आग, अब तक तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत

Anandpur Fire
Anandpur Fire: आनंदपुर इलाके में सोमवार तड़के एक मोमो बनाने की फैक्टरी व गोदाम में लगी भीषण आग आखिरकार बुझा दी गयी है. इस भयावह अग्निकांड में फैक्टरी में तैनात तीन सुरक्षा कर्मियों की जिंदा जलकर मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है.
मुख्य बातें
Anandpur Fire: कोलकाता. आनंदपुर के नाजिराबाद रोड स्थित मोमो फैक्टरी में सोमवार को तड़के अचानक आग की लपटें उठने लगीं. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और चारों ओर काला धुआं फैल गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. फैक्टरी संकरी गली में स्थित होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत
घटना के बाद से फैक्टरी में ड्यूटी पर तैनात तीन सुरक्षा कर्मी व अन्य तीन मजदूर लापता बता जा रहे थे. उनके मोबाइल फोन भी बंद थे, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ती गयी. बाद में दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर जिला पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि भीषण अग्निकांड में तीनों सुरक्षा कर्मियों की मौत हो चुकी है. मृतक रात के समय फैक्टरी की सुरक्षा में तैनात थे और आग लगने के दौरान बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका.
फैक्टरी का एक बड़ा हिस्सा राख
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फैक्टरी के भीतर बड़ी मात्रा में पाम ऑयल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे. दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसने तेजी से पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फैक्टरी का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया. भीतर खड़ी बाइक और उत्पादन से जुड़ा सारा सामान भी नष्ट हो गया.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारजन मौके पर पहुंचे. तीनों की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आग लगने के सटीक कारणों और सुरक्षा व्यवस्था में हुई लापरवाही की भी जांच की जा रही है.
Also Read: बंगाल के आनंदपुर में भीषण आग, श्रमिकों का आखिरी फोन कॉल, बोला- मैं बच नहीं पाऊंगा…
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




