ePaper

बंगाल के आनंदपुर में भीषण आग, श्रमिकों का आखिरी फोन कॉल, बोला- मैं बच नहीं पाऊंगा…

26 Jan, 2026 11:03 am
विज्ञापन
बंगाल के आनंदपुर में भीषण आग, श्रमिकों का आखिरी फोन कॉल, बोला- मैं बच नहीं पाऊंगा…

Anandpur fire: कई लोगों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री का गेट बाहर से बंद था. कारखाने के दूसरी तरफ की दीवार पहले ही टूट चुकी है. दमकलकर्मी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आग कैसे लगी.

विज्ञापन

Anandpur fire: कोलकाता: आनंदपुर स्थित मशहूर मोमो कंपनी की फैक्ट्री में देर रात से आग लगी हुई है. रात की शिफ्ट में कारखाने के अंदर मौजूद श्रमिकों का कोई पता नहीं चल पाया है. शुरू में तीन श्रमिकों के लापता होने का अनुमान था, लेकिन समय के साथ लापता श्रमिकों की संख्या बढ़ गई. ताजा आंकड़ों के अनुसार तीन नहीं, बल्कि छह मजदूर लापता हैं. परिवार चिंतित है, उनके मन में अपने बच्चों की जान का खतरा बढ़ता जा रहा है. अगलगी की सूचना के बाद तत्काल 12 अग्निशमन इंजन मौके पर पहुंची. फिर भी आग बुझाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. कोलकाता शहर के बीचोंबीच इस तरह की भीषण आग लगना लगभग अभूतपूर्व है.

सुबह तीन बजे फोन पर हुई आखिरी बात

ताजा सूचना के अनुसार सुबह 10 बजे तक आग सुलग रही है और इसे बुझाने के प्रयास जारी हैं. श्रमिकों के चिंतित परिवार जले हुए कारखाने को देख रहे हैं. कारखाने के हिस्से एक-एक करके ढह रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा- हमारा दामाद फंसा हुआ है. उसने आखिरी बार मुझे 3 बजे फोन किया था. उसने कहा कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है और वह बच नहीं पाएगा. गेट बंद था और मैं बाहर नहीं निकल सका. यह शिकायत सिर्फ उनकी नहीं है. जलती हुई फैक्ट्री के सामने मौजूद लगभग हर मजदूर परिवार का यही दावा है. कई लोगों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री का गेट बाहर से बंद था.

गोदम के अंदर फंसे लोगों का बचना मुश्किल

कारखाने के दूसरी तरफ की एक दीवार पहले ही गिर चुकी है और आग फैल गई है. दमकलकर्मी आग के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआती अनुमान यह है कि गोदाम में अत्यधिक मात्रा में ताड़ के तेल के भंडारण के कारण आग लगी है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने उस दिन कहा-इस कारखाने के पीछे एक आवासीय क्षेत्र है. वहां लगभग 100 लोग थे. सभी को बचा लिया गया है, लेकिन गोदाम के अंदर फंसे लोगों को नहीं बचाया जा सका. फोन बंद है. राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु को दुर्घटना की सूचना दे दी गयी है. उन्होंने एक बांग्ला समाचार चैनल को बताया- मुझे सुबह 3 बजे खबर मिली.उस इलाके में दो गोदाम हैं. एक गोदाम मोमो कंपनी का है, जबकि दूसरा कैटरिंग कंपनी का है. दमकल विभाग काम कर रहा है. हर चीज़ पर नज़र रखी जा रही है. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.

Also Read: SIR in Bengal: चुनाव आयोग ने तृणमूल समेत कई दलों के नेताओं को माना संदिग्ध वोटर, नोटिस भेज सुनवाई में बुलाया

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें