10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3 दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं अमित शाह, भाजपा कार्यालय में चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

Amit Shah Bengal Visit: पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जैसे-जैसे 2026 करीब आ रहा है, यहां की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. भाजपा बंगाल में किला फतह करने की तैयारियों में जुट गयी है, तो दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए कमर कस चुकी है. बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं में नयी जान फूंकने के लिए अमित शाह बंगाल के 3 दिन के दौरे पर आ रहे हैं.

Amit Shah Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. सोमवार की शाम को वह विशेष विमान से राजधानी कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर उतरेंगे. एयरपोर्ट से वह सीधे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. बंगाल बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी है.

एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय जायेंगे गृह मंत्री

बीजेपी नेता ने बताया है कि अमित शाह शाम को कोलकाता पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय जायेंगे. भाजपा कार्यालय में वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लेंगे.

मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर सकते हैं अमित शाह

भाजपा नेता ने यह भी बताया कि गृह मंत्री के मंगलवार को शहर में एक संवाददाता सम्मेलन करने की भी उम्मीद है. अपने प्रवास के दौरान अमित शाह कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी कर सकते हैं. भाजपा नेता ने बताया कि अमित शाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में एक बैठक करेंगे.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Amit Shah Bengal Visit: बंगाल के किसी महापुरुष के घर जा सकते हैं अमित शाह

बंगाल भाजपा के नेता ने कहा है कि इसके अलावा अमित शाह भाजपा के विधायकों, सांसदों और कोलकाता नगर निगम के पार्षदों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. भाजपा नेता के अनुसार, बुधवार को प्रस्थान करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री कोलकाता शहर या उसके आसपास के इलाकों में किसी बंगाली विभूति के आवास पर जा सकते हैं. हालांकि, इस कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

अमित शाह 1.5 करोड़ मतदाताओं के नाम काटने के लिए दे रहे हैं निर्देश : मुख्यमंत्री

अमित शाह के कोलकाता दौरे पर बाइक जुलूस की तैयारी

Amit Shah in Bengal : मां दुर्गा से प्रार्थना है कि बंगाल में चुनाव के बाद एक नयी सरकार आए, बोले अमित शाह

Amit Shah attacked Mamata Banerjee: ‘आतंकवादी मारे गए, तो दीदी के पेट में हुआ दर्द,’ शाह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

अमित शाह की बंगाल यात्रा से पहले अरविंद मेनन कूचबिहार पहुंचे, ‘पीशी-भाईपो’ पर बरसे

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel