कोलकाता: कलकत्ता हाइकोर्ट में भांगड़ कांड के संबंध में याचिका दायर की गयी है. याचिका में निष्पक्ष संस्था से जांच की मांग की गयी है. याचिका को भांगड़ में मारे गये युवक मफिजुल खान के परिजनों ने दायर की है.
निष्पक्ष संस्था से जांच की मांग के अलावा मृतक के लिए मुआवजे की राशि भी अदालत को तय करने का अनुरोध किया गया है. उल्लेखनीय है कि भांगड़ में पावर ग्रिड की यूनिट को बंद करने की मांग पर आंदोलन चल रहा था.
आरोप है कि पुलिस की गोली से दो लोगों की मौत हो गयी है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण था, पुलिस ने बेवजह गोली चलायी.

