हावड़ा. रसोई गैस का बिल देते समय खुदरा और स्लीप के लिए डिलेवरी मैन से अब बहस नहीं करनी पड़ेगी. अब उपभोक्ता पेमेंट का डिजिटल भुगतान कर सकेंगे. कैशलेस की यह सुविधा फिलहाल एचपी गैस डीलर्स दे रहे हैं. इस बाबत डीलर अपने ग्राहकों को ईजी गैस कार्ड मुहैया करा रहे हैं. इस कार्ड की मदद से ग्राहक भुगतान करेंगे. इस कार्ड के लिए ग्राहकों से मात्र 20 रुपये लिये जा रहे हैं. कार्ड पर 16 अंकों की संख्या दर्ज रहेगी.
सिलिंडर बुक होने के बाद डिलीवरी मैन रसोई गैस लेकर घर पहुंचेगा. डीलर्स की ओर से प्रत्येक डिलीवरी मैन को एक स्मार्ट फोन दिया जा रहा है. यह फोन स्वैप मशीन जुड़ा रहेगा. गैस की बुकिंग हुई है या नहीं इसकी पुष्टि डिलीवरी मैन ईजी गैस कार्ड की मदद से स्वैप मशीन पर चेक करेगा. पुष्टि होने पर ग्राहक नकदी के अलावा डेविड और क्रेडिट कार्ड के जरिए भी बिल का भुगतान कर पायेंगे. भुगतान होते ही डीलर के पास तुरंत एक संदेश पहुंच जायेगा कि किस जगह और किस ग्राहक के घर रसोई गैस पहुंची है. डीलर्स का कहना है कि इससे एक आैर सुविधा होगी कि डिलीवरी मैन के पास नकदी बहुत कम रहेगी. इससे खतरा का आशंका कम होगी.
ग्राहकों को ईजी गैस कार्ड देने की प्रकिया शुरू हो गयी है. बहुत जल्द सभी ग्राहकों के पास यह पहुंच जायेगा. साथ ही पेटीएम से बिल भुगतान की सुविधा भी मिलेगी. पेटीएम से भुगतान पर ग्राहकों के अकाउंट में 10 फीसदी राशि वापस लौटा दी जायेगी.
संदीप सिंगला, गैस डीलर (एचपी).

